राहुल गाँधी बताए की किसान भूखमरी के कारण उसबसे अधिक आत्महत्या करने को क्यों मजबूर हुए हैं ? – भाजपा

0
25

आई.एन.वी.सी,,

लखनऊ,,

भारतीय जनता पार्टी नेे कांगे्रस महासचिव राहुल गांधी से कहा कि उन्हें उ0प्र0 दे”ा का सबसे विकसित राज्य होगा के फार्मूले का खुलासा करना चाहिए तथा उनके वक्तब्य की कड़ी निन्दा करते हुए उनसे सवाल पूछा है कि वह कौन सा विकास का फार्मूला है जो उत्तर प्रदे”ा को दे”ा का सबसे विकसित राज्य बना देगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदे”ा प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह कांगे्रस की धोखा देने की नीति के तहत दिया गया वक्तव्य है।  श्री तिवारी ने कांगे्रस पार्टी पर आरोप लगाते हुए आपने वक्तव्य में कहा है कि राहुल गांधी यह बताएं की कांगे्रस “ाासित राज्यों वि”ो’ा रूप से महारा’ट्र और आन्ध्र प्रदे”ा में कर्ज में डूबकर किसान भूखमरी के कारण उसबसे अधिक आत्महत्या करने को क्यों मजबूर हुए हैं ? विकास का माडल उ0प्र0 में लागू  करने का दावा करने वाले कांगे्रस महासचिव अपने पार्टी “ाासित राज्यों में यह माडल क्यों नहीं लागू करके दिखाते। श्री तिवारी ने आगे कहा कि उ0प्र0 की जनता की समस्याएं कांगे्रस पार्टी द्वारा पैदा की गई समस्याओं से ओझल करने के लिए इस प्रकार का फर्जी बयानबाजी से बाज आए और उपरोक्त बयानों को कांगे्रस “ाासित राज्यों में प्रयोग करें। क्या कारण है कि इस प्रकार का प्रयोग कांग्रेस राज्यों में नहीं कर रहे हैं। श्री तिवारी ने कहा कि हाई प्रोफाइल केन्द्रीय कानून मंत्री पिछले दिनों वाराणसी में गुजरात के विकास माडल और मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूरी-भूरी सराहना की थी। उन्होंने आगे कहा कि अच्छा होता की कांगे्रस महामंत्री उक्त सतही बयानबाजी से उपर उठकर गुजरात सरकार के विकास कार्यो एवं कु”ाल नेतृत्व से प्र”िाक्षण लेकर कांगे्रस “ाासित राज्यों में भी लागू करे।  प्रदे”ा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के रा’ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी ने जोर देकर बार-बार इस बात को कह रहे हैं कि कांगेे्रस की गलत नीतियों और नियोजन के कारण ही दे”ा की जनता महंगायी की मार से मर रही है और आज जनता का जीवन नरक हो गया है। उ0प्र0 में गैर भाजपा सरकारों को कांगे्रस समर्थन कर रही है और केन्द्र में यूपीए की सरकार के समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का समर्थन है। इस दुर्द”ाा के लिए तीनों  पार्टिया बराबर की जिम्मेदार हैं और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला भी नहीं झाड़ सकती। इन तीनों पार्टियों के पास विकास का न तो कोई माडल है और न ही सोच। इन पार्टियों के राज्य में भ्र’टाचार, अपराध, महंगाई, बेरोजगारी के कारण जनता तबाह हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here