हर्बल चाय से मशहूर डॉक्टर निधि माहेश्वरी को राष्ट्रपति अवॉर्ड

0
33

आई.एन.वी.सी,,
दिल्ली,,
आगरा ताजनगरी आगरा की डॉक्टर निधि माहेश्वरी ने फिर शहर का नाम ऊंचा कर दिया है। उन्हें उत्कृष्ट उद्यमिता के राष्ट्रीय पुरस्कार 2010 से नवाजा गया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील की उपस्थिति में उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया। वह हर्बल उत्पाद बनाने वाली इशान हर्बोटेक इंटरनेशनल नाम की कंपनी की प्रमुख हैं। आयुर्वेद की जानकार डॉक्टर निधि माहेश्वरी को दुनिया भर में एक खास किस्म की आयुर्वेदिक चाय का फॉर्मूला बनाने के लिए जाना जाता है। इस चाय से वजन कम हो सकता है तो चेहरे की रंगत भी बढ़ जाती है। आयुर्वेद में विशेष शिक्षा ले चुकी डॉक्टर निधि दिल्ली के एम्स में शोध वैज्ञानिक के रुप में वर्षों कार्यरत रहीं। इसके बाद ग्रेटर नोएडा के एक इंस्टीट्यूड में बायो मेडिकल कॉलेज की विभागाध्यक्ष रहीं। वह कहती हैं-“आयुर्वेद से मुझे बचपन से लगाव रहा। मैंने आगरा कॉलेज से एमएससी और फिर एस एन मेडिकल कॉलेज से पीएचडी की। कैंसर के इलाज में हर्बल औषधियों के इस्तेमाल पर शोध के दौरान मुझे आर्युवेद में विशेष दिलचस्पी पैदा हुई। इसके बाद मैंने कुछ उत्पाद निर्मित किए।” डॉक्टर निधि के पति डॉक्टर यू के माहेश्वरी का संबंध भी आगरा से है। उनकी कंपनी अब हेल्थ प्रोडक्ट के साथ ब्यूटी प्रोडक्ट भी बना रही है। उनके सभी उत्पाद रसायन मुक्त और ऑर्गेनिक सर्टिफाइड हैं। वह अब अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों में अपने हर्बल प्रोडक्ट का निर्यात कर रही हैं। इशान हर्बोटेक के अंतर्गत वह लगातार नए उत्पाद बनाने की दिशा में अग्रसर हैं। इस कंपनी की स्थापना उन्होंने 2002 में की थी। शुरुआती दौर में वह सिर्फ हर्बल प्रोडक्ट के निर्यात से जुड़ी थी लेकिन 2006 में उन्होंने हर्बल प्रोडक्ट का निर्माण भी शुरु कर दिया। लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में उनके प्रयास को सराहना मिली है। माइक्रो प्रोडक्ट की श्रेणी में विशेष काम को देखते हुए उन्हें साल 2010 में उत्कृष्ट उद्यमशील का पुरस्कार दिया गया है। भारत सरकार छोटे,मंझोले और मध्यम स्तर के उद्योगों को बढ़ावा देने के मकसद से हर वर्ष यह पुरस्कार देती है। इस साल डॉक्टर निधि माहेश्वरी के अलावा कुछ अन्य उद्यमियों को भी अवॉर्ड दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here