हरियाणा विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा का विधानसभाक्षेत्र समस्याओं का अम्बार – लोगो का गुस्सा उफान पर

0
24

haryana vidhan sabha speaker kuldeep sharma,haryana vidhan sabha speaker, kuldeep sharmaआदेश त्यागी ,
आई एन वी सी,
हरियाणा
हरियाणा विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा का विधानसभाक्षेत्र समस्याओं का अम्बार बन गया है इस बात से न केवल लोगो का गुस्सा उफान पर है अपितु इस से कांग्रेस का जनाधार तेजी से गिर रहा है । एक और जहां स्पीकर बड़े बड़े विकास के दावे कर रहे हैं वहीं जनता में गहरा आक्रोश बना हुआ है । पिछले साल भर से लेकर अभी तक जी टी रोड़ पुल के पास से रेलवे स्टेशन तक सारे शहर को जोडऩे वाली एकमात्र रेलवे रोड़ पर गडढ़ो की इतनी भरमार है कि इस रोड़ पर बड़े वाहन तो क्या दुपहिया वाहन का भी बचकर निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ।haryana vidhan sabha speaker kuldeep sharma,haryana vidhan sabha speaker, kuldeep sharma,1 jpg

सडक़ पर जगह जगह पत्थर पड़े हुए है और पानी भरा हुआ है इस बारे में जब स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने अपने अपने विचार व्यक्त किए । इस पर अशोक कुमार ने कहा कि यहाँ जनता कि सुनता कौन है सब अपने अपने ढंग से जनता को बेवकूफ बनाते है जब इनको वोटों की जरूरत होती है तब ये जनता को बड़े बड़े प्रलोभन देकर बेवकूफ बनाते है उसके बाद अगले चुनाव के कुछ पहले तक इन्हें जनमानस का ख्याल तक नहीं आता चापलूस व मौकापरस्त लोग ही फायदा उठा पाते हैं । कृष्ण कुमार का कहना है ये नेता लोग जनता को हर प्रकार की सुविधा देने का दावा करते है लेकिन नेता बनने के बाद उनके दावे बड़े बड़े गडढों के रूप में सडक़ो पर दिखाई देते है । इस बारे में अमित जैन का कहना है कि सरकार के विभिन्न भाग है जिनमें आपस में सामंजस्य कि इतनी ज्यादा कमी है कि लोक निर्माण विभाग रोड़ बनाकर पूरा करता है और दूसरी तरफ नगरपालिका एवं जल आपूर्ति विभाग शिवर बिछाने अथवा पाईप लाईन बिछाने के नाम पर रोड़ को तोड़ देते है , फिर उस रोड़ की खबर लेने वाला कोई नहीं होता । यह सब कमीशन का चक्कर है जिसके चलते एक काम को बार बार किया जाता है । इससे ना केवल व्यवस्था बिगड़ती है अपितु जनता के धन का दुरूपयोग होता है । बाद में सरकार बजट में धन ना होने कि बात कहकर अतिरिक्त कर लगाकर जनता पर इसका बोझ डाल देती है । यदि सरकार इन सभी विभाग को इक्कठा कर आपसी तालमेल से पहले शिवर व पाईप लाईन डलवाए फिर सडक़ निर्माण करवाए तो न केवल समय और धन की बचत होगी अपितु जनता के धन का दुरूपयोग भी नहीं होगा । सरकार के खजाने में भी कमी नहीं होगी तथा जनता पर अतिरिक्त करो का बोझ भी नही पड़ेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here