हरियाणा में छात्राओं मिलेगी सेल्फ-डिफेंस की ट्रेनिंग

0
30

self defence training for women in delhiआरुशि राय,
आई एन वी सी,
हरियाणा,
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अर्न्तगत हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, पंचकुला द्वारा जिला महेन्द्रगढ़ में 9वीं व 10वीं कक्षा की छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। प्रत्येक खंड के पांच स्कूलों में तीन महीने के लिए चलने वाला यह प्रशिक्षण रविवार व अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन एक घंटा चलेगा। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रत्येक खण्ड (महेन्द्रगढ़, कनीना, अटेली, नारनौल, नांगल चौधरी) के पांच सरकारी विद्यालयों मे तीन महीने के लिए सभी रविवार व राजपत्रित अवकाश को छोड़कर एक घण्टा प्रतिदिन आत्म-रक्षण प्रशिक्षण कक्षाओं में कराटे, वुशू, मार्शल आर्ट व अन्य मार्शल आर्ट सिखाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अर्न्तगत प्रति प्रशिक्षक 4500 रुपए प्रति माह के बजट का प्रावधान है। तीन माह के लिए प्रति विद्यालय/ट्रेनर 4500 रुपए मासिक की दर से कुल 13500 रुपए दिए जाएंगे। जिला महेन्द्रगढ़ के 25 स्कूलों में यह कार्यक्त्रम चलाया जायेगा। इस कार्यक्त्रम के लिए स्कूल में कम से कम 50 छात्राओं का एक बैच होगा। प्रशिक्षकों के चयन हेतू अतिरिक्त उपायुक्त एवं चेयरमैन की अध्यक्षता में जिला परियोजना संयोजक, सहायक परियोजना संयोजक व सम्बन्धित खण्ड के मौलिक शिक्षा अधिकारी की एक कमेटी गठित की गई है। प्रशिक्षकों की योग्यता संबंधित प्रशिक्षण से स॒बन्धित डिप्लोमा होल्डर या ब्लैक बैल्ट होल्डर होना चाहिए। इच्छुक आवेदन कर्ता/अभ्यार्थी दिनांक 28 मार्च को जिला परियोजना संयोजक, सर्व शिक्षा अभियान, शिव कालोनी, पीएनबी बैंक वाली गली, नारनौल के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अपने सभी प्रमाण-पत्रों एवं फोटो लगे हुए आवेदन पत्र के साथ समय सुबह 10 बजे उपस्थित हो ताकि चयन में पारदर्शिता बरती जा सके। महिला प्रशिक्षकों को विशेष वरीयता दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here