हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी ने मांगे पुरूस्कार हेतु आवेदन

0
24

हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमीआई एन वी सी,
हरियाणा,
हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2013 के लिए हरियाणा राज्य के पंजाबी लेखकों/विद्वानों से पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अकादमी के निदेशक श्री सुखचैन सिंह भण्डारी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इन पुरस्कारों में हरियाणा पंजाबी गौरव पुरस्कार, महाकवि भाई संतोख सिंह पुरस्कार, बाबा शेख फरीद पुरस्कार, संत तरन सिंह वहमी पुरस्कार, कवि हरभजन सिंह रैनु पुरस्कार, पंजाबी पत्रकारिता पुरस्कार, रागी/डाढी/लोक गायक पुरस्कार शामिल हैं। इसके अतिरिक्त पुस्तक पुरस्कार योजना में 1 जनवरी 2012 से 31 दिसम्बर, 2012 तक कविता, कहानी, बाल साहित्य, लोक साहित्य, समीक्षा, हास्य व्यंग्य, नावल तथा नाटक वर्ग की प्रकाशित पुस्तकें ही भेजी जा सकेगी। पुस्तक प्रकाशन सहायता अनुदान योजना में कविता, कहानी, बाल साहित्य, लोक साहित्य, समीक्षा, हास्य व्यंग्य, नावल तथा नाटक वर्ग की चार प्रतियां टाईप करवा कर भेजी जा सकती हैं। कहानी मुकाबला योजना के तहत मौलिक एवं अप्रकाशित कहानियों की चार प्रतियां भेजी जाएं। उन्होंने बताया कि सभी पुरस्कारों के लिए आवेदन पत्र अकादमी के कार्यालय पी-16, सेक्टर-14, पंचकूला से स्वयं अथवा डाक द्वारा निश्ुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। उक्त सभी पुरस्कारों के लिए केवल हरियाणा राज्य के निवासी पंजाबी लेखक ही भाग ले सकते हैं। सभी पुरस्कारों के लिए पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र अकादमी कार्यालय में 28 फरवरी, 2013 तक पहुंच जाने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here