हरियाणा देश का ऐसा राज्य बन गया है, जिसने भारत सरकार की तर्ज पर राष्ट्रीय सीमा से बाहर दूसरे देश से समझौता किया है : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

1
28

इंद्रा राय,,
आई.एन.वी.सी,,
हरयाणा,,
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि हरियाणा देश का ऐसा राज्य बन गया है, जिसने भारत सरकार की तर्ज पर पनबिजली परियोजनाओं के लिए राष्ट्रीय सीमा से बाहर दूसरे देश से समझौता किया है। मुख्यमंत्री आज यहां एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे हाल ही में एक शिष्टमंडल के साथ भूटान देश का दौरा करके आये है और वहां पर केन्द्र सरकार ने 10 हजार मेगावॉट पनबिजली परियोजना के दोहन के लिए हस्ताक्षर किये हुए है और वहां 14 हजार मेगावॉट पनबिजली दोहन की और क्षमता है। हरियाणा इसके तहत 1500 से 2000 मेगावॉट बिजली दोहन के लिए निवेश करेगा और बिजली खरीद करेगा। इस परियोजना के पूरा होने में चार से पांच वर्ष का समय लगेगा। यह बिजली थर्मल संयंत्रों से प्राप्त होने वाली बिजली से सस्ती होगी। इस परियोजना से दूरगामी परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के उपभोक्ताओं को अब ताप, पन एवं परमाणु संयंत्रों से बिजली मिलेगी, क्योंकि गोरखपुर में 2800 मेगावॉट के लिए स्थापित हो रहे बिजली संयंत्र के लिए भारतीय परमाणु निगम ने जमीन का कब्जा ले लिया है और इस पर शीघ्र ही कार्य आरंभ होने की संभावना है। एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि भूटान दौरे के दौरान उन्होंने भूटान की शाही सरकार के सम्राट तथा प्रधानमंत्री ल्योंचे जिग्मे योसेर थिनले, विदेश मामलों के मंत्री, आर्थिक मामलों के मंत्री, कृषि मंत्री तथा वन मंत्री को हरियाणा आने का नियंत्रण दिया है और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। श्री हुड्डा ने कहा कि भूटान के साथ भारत के पुराने रिश्ते रहे है और इसी गर्मजोशी से भूटान ने हरियाणा के साथ कई क्षेत्रों में परस्पर सहयोग पर सहमति जताई है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री हुड्डा ने कहा कि आगामी गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी, 2013 को भूटान के प्रधानमंत्री भारत सरकार के निमंत्रण पर गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे है और संभावित है कि वे हरियाणा का दौरा भी करें। उन्होंने बताया कि भूटान ने हरियाणा के साथ कृषि तथा पशुधन विशेषकर विश्व प्रसिद्ध हरियाणा की मुर्राह नस्ल की भैंसों में गहन रूचि दिखाई हैं। हरियाणा सरकार ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में कृषि स्नातक की पांच सीटें तथा लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार में पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक की दो सीटें भूटान के विद्यार्थियों के लिए आरक्षिण करने का निर्णय लिया है, जिसे भूटान की शाही सरकार द्वारा प्रायोजित किया जायेगा। प्रदेश में जाट आरक्षण को लेकर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि जाट आरक्षण समिति के कुछ प्रतिनिधियों ने आज उनसे मुलाकात की है और प्रतिनिधिमंडल सरकार की बातचीत से पूरी तरह संतुष्ट होकर गया है। उन्होंने कहा कि सामान्य जाति के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गाें को 10 प्रतिशत का आरक्षण देने के संबंध में पात्रता निर्धारित करने के लिए वित्त मंत्री श्री हरमोहिन्दर सिंह चट्ठा की अध्यक्षता में मंत्रियों की उप समिति का गठन सरकार पहले ही कर चुकी है और यह समिति हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों के अनुरूप गठित की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग तथा उप समिति को शीघ्रातिशीघ्र अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। श्री हुड्डा ने बताया कि आयोग द्वारा पांच जातियों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए सरकार को दी गई रिपोर्ट को हरियाणा मंत्रिमंडल ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है तथा इन पांच जातियों को केन्द्रीय सूची में शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार को भेज दिया गया है। हरियाणा में अलग से गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के संबंध में पूछे जाने पर श्री हुड्डा ने कहा कि इस संबंध में चट्ठा कमेटी ने अपनी सिफारिशें सरकार को दे दी है, जिसे कानूनी अध्ययन के लिए हरियाणा महाधिवक्ता कार्यालय को भेजा गया है। इस संबंध में श्री चट्ठा के पास किसी प्रकार की रिपोर्ट लंबित नहीं है। पंचकूला में एक युवती की हत्या के मामले में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और किसी भी बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस ने मामला दर्ज किया हुआ है। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री पी के चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री छतर सिंह, अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ के के खण्डेलवाल, श्री शिव रमन गौड़, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अजीत एम शरण, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री वाई एस मलिक, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मीडिया सलाहकार सुनील परती एवं केवल ढींगड़ा भी उपस्थित थे।

1 COMMENT

  1. Thanks for the marvelous posting! I really enjoyed reading it,
    you happen to be a great author.I will be sure to bookmark your blog and definitely will come back
    later in life. I want to encourage you to continue
    your great work, have a nice afternoon!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here