हरियाणा जनहित कांग्रेस का दो दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण शिविर हिमाचल भवन में शुरू

0
9
कुलबीर कलसी,,
आई.एन.वी.सी,,
चंडीगढ़,,
हरियाणा जनहित कांग्रेस का दो दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण शिविर हिमाचल भवन में शुरू हुआ। शिविर में भाग लेने वाले पार्टी के मनोनीत पदाधिकारियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के उपरांत पार्टी अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई, चन्द्रमोहन बिश्नोई ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं हजकां संरक्षक भजनलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। आदमपुर की विधायक श्रीमती रेनुका बिश्नोई ने सभी सदस्यों को पद, निष्ठा, पार्टी जनहितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ दिलाई। प्रशिक्षण शिविर में पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ हजकां नेता धर्मपाल सिंह मलिक ने अपने संबोधन में चौ. भजनलाल के जीवन मूल्यों व उनकी जनहितैषी नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चौ. भजनलाल ने सदैव आम आदमी के हितों को लेकर राजनीति की और ताउम्र समाज के गरीब, पिछड़े तबके के उत्थान के लिए कार्य करते रहे। अपने मु यमंत्रीतत्व काल में उन्होंने अनेक ऐसी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया, जो आगे चलकर मील का पत्थर साबित हुई। ऐसी महान आत्मा सदियों में जन्म लेती है, जो हमें सदैव पे्ररणा देती रहेगी। उन्होंने कहा कि भजनलाल हमेशा राजनीति में धार्मिक रहे। उनके दरवाजे पर आया कोई भी व्यक्ति कभी निराश नहीं लौटा। उन्होंने कहा कि हजकां अध्यक्ष एवं सांसद कुलदीप बिश्नोई चौ. भजनलाल के पद्चिन्हों पर चल रहे हैं और प्रदेश के हर व्यक्ति की जुबान पर आज चौ. कुलदीप बिश्नोई हैं।
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ हजकां नेता सूबे सिंह पूनिया ने पार्टी पदाधिकारियों को अनुशासन एवं मर्यादा में रहकर पार्टी की नीतियों जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा किसी भी पार्टी की मजबू ती के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है और अनुशासन व मर्यादा में रहकर हम अपने संघर्ष को और तेज कर सकते हैं। उन्होंने पार्टी द्वारा आयोजित रैलियों एवं अन्य कार्यक्रमों में अनुशासन एवं प्रोटोकोल को कायम रखने और पार्टी के नियमों एवं मर्यादा की पालना करने बारे समेत अनेक विस्तारपूर्वक बातें रखीं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ के प्रोफेसर, डाक्टरेट डॉ. महावीर सिंह ने पार्टी के संविधान व चुनाव संहिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ पत्रकार मेजर दीपक चौधरी ने मीडिया पर प्रकाश डालते हुए पार्टी पदाधिकारियों को मीडिया के साथ सकारात्मक संबंध बनाने, नेता एवं मीडिया के आपसी जुड़ाव तथा पै्रस से संबंधित अन्य अनेक महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डालते हुए पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया।
पूर्व मंत्री, डाक्टरेट एवं वरिष्ठ राजनीतिज्ञ डॉ. धर्मबीर यादव ने प्रदेश में जारी असमान विकास, भूमि अधिग्रहण, बेरोजगारी, बिजली व पानी की कमी, भ्रष्टाचार, काला धन, सतलुज यमुना लिंक नहर, किसानों की समस्याओं समेत प्रदेश में वर्तमान में व्याप्त मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को पे्ररित किया। लॉ ग्रेजुएट, रिटायर्ड एडीजे जे.एस. जांगड़ा ने पार्टी की नीतियों, संचालित कार्यक्रमों, भविष्य की योजनाओं व उनके क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की व हजकां के घोषणा पत्र को जन-जन की आवाज बताया। इस अवसर पर पूर्र्व मंत्री हरि सिंह नलवा, पूर्व सांसद जंगबीर सिंह, पूर्व विधायक अमीरचंद मक्कड़, राकेश कंबोज, नरेश यादव, मूलाराम, गणपत राय, धर्मपाल सांगवान, पार्टी अनुशासन समिति की अध्यक्षा सुधा मलिक, महिला विंग अध्यक्षा कुसुम शर्मा, युवा प्रदेशाध्यक्ष राकेश भडाणा, जेएसओ प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप कलतगडिय़ा, विरेन्द्र कौशिक, कमल सिंह, पार्टी कोषाध्यक्ष शिवजीत खोखर, मीडिया कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन देवीलाल बिश्नोई, हेमंत बत्रा, बलकार सिंह, मंगतराम लालवास, जयभगवान शर्मा, सभी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, लोकसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष, हलका अध्यक्ष, विंग पदाधिकारी, प्रकोष्ठ चेयरमैन व पदाधिकारी तथा जिला कार्यकारिणी समेत पार्टी के सभी मनोनीत पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here