हरियाणा की कला एवं संस्कृति बहुत समृद्घ ,उपयोगी और प्रभावित करने वाली है : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

0
17

bhupinder  singh hoodaसंजय राय,,
आई एन वी सी,,
हरियाणा,,
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज यहां लेखिका डॉ. सुमन कादयान तथा जाने-माने लोक साहित्यकार व छायाकार ओमप्रकाश कादयान द्वारा लिखित ‘देवीशंकर प्रभाकर-बहुआयामी व्यक्तित्व’ तथा ‘हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत’ नामक दो पुस्तकों का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की कला एवं संस्कृति बहुत समृद्घ ,उपयोगी और प्रभावित करने वाली है। यहां के लोकगीत ,रीति-रिवाज,परंपराएं,तीज-त्यौहार मनुष्य के जीवन में उल्लास भरते हैं। हृदय में नई उमंगें जगाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी लोक कलाओं एवं संस्कृति से जुड़ना चाहिए ताकि हम तनावमुक्त रहें तथा हमारे अंदर सामाजिकता की भावना पनपे। वर्तमान परिवेश में नई पीढ़ी का भौतिकवाद की ओर झुकाव बढ़ता जा रहा है,ऐसे में नई पीढ़ी में ये संस्कार डालने आवश्यक हैं ताकि वे विकास करने के साथ-साथ अपनी जमीन से भी जुड़े रहें । मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने डॉ. सुमन तथा ओमप्रकाश कादयान को श्रेष्ठ लेखन व पुस्तक प्रकाशन के लिए बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि साहित्यकार के रूप में और भी बेहतर कार्य करते रहेंगे तथा आम पाठक को हरियाणा संस्कृति से जोड़ने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री के.के खण्डेलवाल ने कहा कि इन दोनों पुस्तकों से जहां हरियाणवी संस्कृति के प्रचार-प्रसार में बढ़ावा मिलेगा,वहीं अन्य प्रदेशों के लोग भी हरियाणा के तीज-त्यौहार,कला व साहित्य से परिचित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव छतर सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री के.के खण्डेलवाल व मुख्यमंत्री के प्रधान ओ.एस.डी एम.एस चौपड़ा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here