हरियाणा और बेलारूस कृषि, विपणन और पैकेजिंग, खाद्यान्न भण्डारण जैसे अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग कर सकते हैं : भूपिंदर सिंह हूड्डा

1
29

इंद्रा राय,,
आई.एन.वी.सी,,
हरयाणा,,
बेलारूस ने हरियाणा में मिंस्क मोटर कम्पनी की ईंजन असेम्बली और मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने में गहरी रूचि दिखाई है और मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में इसकी स्थापना के लिए भूमि प्रदान करने की पेशकश की है। मिंस्क मोटर कम्पनी बेलारूस की आधुनिक डीजल ईंजनों की सबसे बड़ी अग्रणी निर्माता कम्पनी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भारत में बेलारूस गणराज्य के राजदूत श्री विटाली ए. प्राईमा और बेलारूस दूतावास में सीनियर काऊंसलर, व्यापार ट्रेड एवं आर्थिक मामले, श्री वलादिमिर क्रेमयान्कों के साथ बातचीत कर रहे थे, जिन्होेंने आज यहां श्री हुड्डा से भेंट की। श्री विटाली ए. प्राईमा ने कहा कि यह कम्पनी वार्षिक आधार पर अत्यधिक संख्या में ट्रैक्टरों और कम्बाईन हारवेस्टर ईंजनों का भी निर्माण कर रही है। श्री हुड्डा ने कहा कि यह कम्पनी या तो औद्योगिक मॉडल टाऊनशिप, रोहतक में या अन्य औद्योगिक मॉडल टाऊनशिप में अपनी ईकाई स्थापित कर सकती है, जो शीघ्र ही प्रदेश में स्थापित होगी। श्री हुड्डा ने हरियाणा में इस ईकाई के लिए बेलारूस को राज्य सरकार का पूरा सहयोग देने की पेशकश की। श्री विटाली ने कहा कि हरियाणा कृषि, उद्योग और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में भारत के अत्यधिक विकसित राज्यों में से है और हरियाणा देश में अत्यधिक औद्योगिक रूप से विकिसित राज्यों में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों को अपने उद्यम स्थापित करने की पहली पसंद बन गया है। राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक मैत्री वातावरण प्रदान किए जाने के दृष्टिगत बेलारूस ने हरियाणा को अपनी ईकाई स्थापित करने के उचित स्थान के रूप में चुना है। उन्होंने कहा कि यह कम्पनी ऑटोमोबाईल, ट्रैक्टर और सड़क निर्माण मशीनरी, वानिकी, बसों और कम्बाईन हारवेस्टर जैसे विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए 50 और 350 हॉर्सपावर के बीच की रेंज के डीजल ईंजनों का निर्माण करती है। इन ईंजनों को चलाना सरल है और रख-रखाव का खर्च भी कम है। श्री विटाली ने बेलारूस के प्रधानमंत्री डॉ० मिखाईल मयासनिकोविच की ओर से श्री हुड्डा को बेलारूस का दौरा करने के लिए उनका आमंत्रण पत्र भी सौंपा। हुड्डा ने यह पत्र स्वीकार किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। श्री विटाली ने श्री हुड्डा को एक सफल मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि पारस्परिक हितों के लिए बेलारूस और हरियाणा एक-दूसरे सहयोग कर सकते हैं। बेलारूस द्वारा निर्मित टै्रक्टरों और अन्य मशीनरीज की सराहना करते हुए श्री हुड्डा ने वे स्वयं एक किसान हैं और उन्होंने बेलारूस द्वारा निर्मित टै्रक्टर का उपयोग किया है। उन्होंने कहा कि ईंजनो के साथ-साथ कृषि उपकरणों जैसे हारवेस्टर और ट्रालियों का निर्माण भी यह कम्पनी कर सकती है। श्री हुड्डा ने कहा कि हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश में इन उपकरणों की अच्छी मार्किट है। श्री हुड्डा ने कहा कि जोत भूमि कम होती जा रही है और इसके दृष्टिगत कम्पनी किसानों की जरूरतों के अनुसार कम हॉर्सपावर के ट्रैक्टरों का निर्माण कर सकती है। श्री हुड्डा ने कहा कि हरियाणा और बेलारूस कृषि, विपणन और पैकेजिंग, खाद्यान्न भण्डारण जैसे अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव छत्तर सिंह व अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ० के.के. खण्डेलवाल, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव वाई.एस. मलिक और हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक तरूण बजाज भी उपस्थित थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here