हमारा देश गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है : डॉ. अजीज कुरेशी

0
30
dr ajij qureshi governor of jharkhandआई एन वी सी,
देहरादून
हमारे मुल्क में अमन चैन बना रहे, हज जाने से पूर्व दुआ करें कि देश में शाति, सौहार्द कायम रहे। यह बात प्रदेश के महामहिम राज्यपाल डॉ. अजीज कुरेशी ने हज हाउस पिरान कलियर शरीफ में हज हाउस के लोकार्पण के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि हमारा देश गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। विशेष रूप  से उत्तराखण्ड राज्य में अन्य राज्यों की अपेक्षा साम्प्रदायिक सौहार्द कही अधिक है। त्रासदी से जूझते प्रदेश के लिए हज जाने वालों को अपील की कि वे दुआ करें कि उत्तराखण्ड में शांति व उन्नति कायम रहे और मुल्क में अमन चैन बना रहे। उन्होंन कहा कि हज हाउस के बनने से हज पर जाने वालों को सुविधाएं मिलेगी। हज यात्रा मानवाता की भलाई का संदेश देती है।  इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत ने सभी को इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि हज हाउस प्रदेश में मील का पत्थर साबित होगा। यह हमारे सूबे की मिसाल  है। हाजियों को अधिक से अधिक सुविधाए मिलनी चाहिए। ताकि आने वाले समय में अधिक से अधिक लोग हज जायेंगे। पिरान कलियर के विकास के लिए 11 करोड रूपये स्वीकृत किये गये है। कार्यक्रम का संचालन राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजीराव शेर मौहम्मद ने किया। इस अवसर पर श्री फुरकान अहमद विधायक पिरान कलियर व संसदीय सचिव उत्तराखण्ड सरकार, विधायक मंगलौर सरबत करीम अंसारी, काजी शईदाुजम्मा, जिलाधिकारी डा0 निधि पाण्डे, मुख्य विकास अधिकारी बी0एस0धनिक, राजेन्द्र चौधरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष, डा0 संतोष चौहान पूर्व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष एवं पुलिस प्रशासन, जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here