स्वाइन फ्लू से निपटने में सरकारी तंत्र के विफलता – हिन्दू महासभा ने की स्वयंसेवी संगठनों से आगे आने की अपील

0
36

चन्द्र-प्रकाश-कौशिक1आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली.

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक, राष्ट्रीय महामंत्री मुन्ना कुमार शर्मा एवं राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए उन सभी राज्य सरकारों एवं केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की है, जो अपने स्तर पर स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर बिमारी से निपटने में असफल रहे हैं. गौरतलब है कि पुरे देश में स्वाइन फ्लू से अब 690 मौते हो चुकी हैं. देश के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू ने पूरी तरह से अपने पैर पसार लिए हैं जिसकी वजह से कई प्रदेश के अनेक शहरों में इस फ्लू से मौते हुई हैं. दुःख की बात यह है कि दिल्ली जैसे शहर में भी स्वाइन फ्लू के टीके और उससे बचाव के स्पेशल मास्क N95 की कमी पड़ गयी है. हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कौशिक ने केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा को दवा कंपनियों पर लगाम कसने को कहा, क्योंकि इस अवसर का लाभ उठाते हुए कई दवा कंपनियों के भारी मुनाफा कमाने की खबरें फ़ैल रही हैं. वहीं हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री शर्मा ने स्वाइन फ्लू की जांच, बेहद ऊँची दरों पर किये जाने की शिकायत करते हुए कहा है कि सरकार के द्वारा 4500 रूपये की सीमा तय किये जाने के बावजूद प्राइवेट लैब्स, मरीजों से बेतहासा पैसा वसूल रहे हैं. हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी ने स्वाइन फ्लू की अफवाह फैलाकर लूटपाट मचाये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार से कानून व्यवस्था के स्तर पर कार्य किये जाने की जरूरत पर बल दिया है. गौरतलब है कि सरकार की तरफ से घर-घर जाकर अभियान चलाने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा लूटपाट की खबर आयी है, जबकि किसी भी सरकारी योजना में इस तरह का अभियान अभी नहीं चलाया जा रहा है. इसके साथ हिन्दू महासभा नेताओं ने सरकारों से अपने नागरिकों की रक्षा करने में सक्रियता बरतने का आह्वान किया एवं साथ ही साथ जनता से भी मास्क पहनकर अपना बचाव करने को कहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here