स्वतंत्रता दिवस पर रहेगी खास सुरक्षा व्यवस्था

0
23
नई दिल्ली। इस साल लाल किले पर 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं और सामाजिक दूरी के नियमों का अनिवार्य तरीके से पालन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जब देश को लाल किले की प्राचीर से संबोधित करेंगे, तब लाल किले के आसपास एनएसजी स्नाइपर्स, स्वात कमांडो और पतंग पकड़ने वाले कर्मियों समेत एक सुरक्षा घेरा तैनात रहेगा।दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा, ”दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोहों के सिलसिले में बहुस्तरीय इंतजाम किये हैं। एनएसजी, एसपीजी और आईटीबीपी जैसी अन्य एजेंसियों के साथ आवश्यक समन्वय किया गया है।उन्होंने कहा, ‘सभी तरह के खतरों की सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी एजेंसियां एक दूसरे के साथ समन्वय में काम करेंगी। स्वात टीम और पराक्रम वाहनों को रणनीतिक रूप से लगाया जाएगा।’ प्रधानमंत्री के लाल किले जाने के मार्ग पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।

चप्पे-चप्पे पर लगे कैमरे
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा के लिए 300 से अधिक कैमरे लगाये गये हैं और उनकी फुटेज पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि लाल किले पर करीब 4,000 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे और वे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए डटे रहेंगे। इस बीच अनेक जगहों पर मेडिकल बूथ बनाये गये हैं। इन स्थानों पर एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी। समारोह में आने वाले सभी आगंतुकों के लिए सभी प्रवेश बिंदुओं पर थर्मल स्क्रीनिंग की योजना बनाई गयी है। अधिकारियों ने बताया कि लाल किले के अंदर और बाहर के इलाके को नियमित रूप से संक्रमण मुक्त करने का काम चल रहा है।

सभी को मास्क पहनकर आने की सलाह
उन्होंने कहा कि सभी आगंतुकों से चेहरे को ढकने वाला मास्क पहनने का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर अनेक जगहों पर बांटने के लिए बड़ी संख्या में मास्क तैयार किये गये हैं। इसके अलावा निश्चित स्थानों पर हैंड सैनिटाइजर भी उपलब्ध होगा।अधिकारियों के मुताबिक रेलवे स्टेशनों पर उनके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, ”रेलवे स्टेशनों पर और पटरियों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। लाल किले के पास से निकलने वाली रेल पटरियों पर सुबह 6.45 से 8.45 बजे के बीच ट्रेनों की आवाजाही नहीं होगी।’

4000 हजार लोगों को आमंत्रण
अतिथियों की सूची की भी छंटनी की गयी है और अधिकारियों, राजनयिकों, आम जनता और मीडिया, सभी को मिलाकर करीब 4,000 निमंत्रण पत्र जारी किये गये हैं। दिल्ली पुलिस ने आगंतुकों को सलाह दी है कि अगर उन्हें पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 का कोई लक्षण महसूस हुआ हो और उन्होंने जांच नहीं कराई हो तो वे समारोह में आने से बचें। समारोह में दो आगंतुकों की सीटों के बीच सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जाएगा। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आगंतुकों की जांच में लगे सुरक्षाकर्मी पीपीई किट पहनकर रहेंगे। PLC.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here