सौभाग्य योजना – 5 लाख घर बिजली से हुए रौशन

0
26

आई एन वी सी न्यूज़
भोपाल ,

मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य में अब तक लगभग 5 लाख घरों को रोशन किया जा चुका है। योजना से प्रदेश के ऐसे 43 लाख घरों को अक्टूबर 2018 तक बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य हैं, जिनके पास बिजली की सुविधा नहीं है।

सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश की तीन विद्युत वितरण कम्पनी और उनकी टीम लगातार सक्रिय है। पूर्व क्षेत्र विद्यत वितरण कम्पनी को क्षेत्र के 20 जिलों के 15 लाख 7 हजार 20 कनेक्शन विहीन घरों को बिजली से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को क्षेत्र के 16 जिलों के 18 लाख 55 हजार 325 कनेक्शन विहीन घरों के विद्युतीकरण का लक्ष्य दिया गया है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को अक्टूबर 2018 तक क्षेत्र के 15 जिलों में 7 लाख 16 हजार 189 बिजली कनेक्शन विहीन घरों को बिजली सुविधा मुहैया करवाने का लक्ष्य दिया गया है।

योजना में सबसे अधिक बिजली कनेक्शन देने में पाँच जिले आगे हैं। इनमें गुना ने अब तक 34 हजार 107, खरगोन ने 19 हजार 169, मुरैना ने 18 हजार 718, शिवपुरी ने 17 हजार 634 और सागर जिले ने 16 हजार 860 कनेक्शन की सुविधा घरों को दी है। इन जिलों की टीम को ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने बधाई दी है।

योजना की लक्ष्य पूर्ति की दिशा में श्रेष्ठ प्रदर्शन में दस जिले आगे चल रहे हैं। इनमें इंदौर जिला 84.99 प्रतिशत, नरसिंहपुर 60.45, शाजापुर 59.99, देवास 47.16, बुरहानपुर 45.94, रतलाम 40.45, नीमच 30.02, गुना 29.88, सिवनी 26.96, खंडवा 26.90, धार 24.34, मन्दसौर 22.69 और दमोह 22.02 प्रतिशत शामिल है।

सौभाग्य योजना में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र से अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाई जा रही है। शेष 40 प्रतिशत राशि का प्रबंध राज्य शासन एवं तीनों विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। योजना में आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े हितग्राहियों को नि:शुल्क कनेक्शन दिये जा रहे हैं। अन्य हितग्राहियों से 500 रुपये की राशि 10 किश्तों में मासिक विद्युत बिल के साथ ली जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here