सोशल मीडिया से समाचार और सूचना का फैलाव बढ़ा : मनीष तिवारी

0
32
Minister for Information & Broadcasting, Manish Tewari ,Minister for Information & Broadcasting, ,Manish Tewari ,Seema Nazareth Award,आई एन वी सी,
दिल्ली,

सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने कहा है कि देश में जारी डिजिटाइजेशन प्रक्रिया से व्‍यवस्‍था में पारदर्शिता बढ़ेगी। श्री तिवारी आज प्रिंट मीडिया में उत्‍कृष्‍टता के लिए सीमा नजारेथ पुरस्‍कार समारोह में बोल रहे थे।  उन्‍होंने कहा कि डिजिटाइजेशन से प्रसारण उद्योग के राजस्‍व मॉडल में विकास होगा और परिणामस्‍वरूप देश में मीडिया और मनोरंजन उद्योग विकास की ओर आगे बढ़ेगा। इस प्रक्रिया से विकास के संतुलित मॉडल की पहचान करने में मदद मिलेगी और राजस्‍व का हिस्‍सा भी बढ़ेगा।  सूचना और प्रसारण मंत्री ने सोशल मीडिया के उदय से उत्‍पन्‍न चुनौतियों की चर्चा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया से समाचार और सूचना का फैलाव बहुत बड़ी अप्रत्‍याशित आबादी तक हुआ है। उन्‍होंने कहा कि मीडिया में बदलाव हो रहे हैं और इस बदलाव से पत्रकारिता क्षेत्र में अवसर बढ़ रहे हैं।    सीमा नजारेथ पुरस्‍कार के बारे में सूचना और प्रसारण मंत्री श्री तिवारी ने कहा कि इस पुरस्‍कार के शुरू किए जाने से प्रिंट मीडिया में युवा पत्रकारों को प्रोत्‍साहन देने का एक मंच उपलब्‍ध हुआ है।  श्री मनीष तिवारी ने सुश्री सुष्‍मी डे को सीमा नजारेथ पुरस्‍कार प्रदान किया। उन्‍होंने दो अन्‍य पुरस्‍कार सुश्री शैली वालिया और सुश्री देबोलिना सेनगुप्‍ता को प्रदान किए। सीमा नजारेथ पुरस्‍कार की शुरूआत बिजनेस स्‍टैंडर्ड ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here