सुशील अग्रवाल सम्मानित

0
29

आई एन वी सी न्यूज़
देहरादून ,

शहीदों के सम्मान में देहरादून में आयोजित कार्यक्रम “एक शाम देश के नाम” में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समाज सेवी और उद्योगपति एवन मोल्ड प्लास्ट के चेयरमैन सुशील अग्रवाल को सम्मानित किया। सुशील अग्रवाल को यह सम्मान शहीद सैनिकों के परिवारों को उनके निरंतर योगदान देने के लिए दिया गया। यह कार्यक्रम सैनिकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था, जो देश के लिए शहीद हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को देश के बहादुर बेटों से परिचित करवाना और अपने देश की सेवा करने के लिए उनके मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करना भी था।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पंत एवम श्री सुबोध उनियाल भी उपस्तिथ थे।

सम्मान पाने के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए श्री सुशील अग्रवाल ने कहा “हमें हमारे देश के जवानो पर गर्व है। हमारे देश और प्रत्येक देशवासी की सुरक्षा हमारे जवानो के हाथ होती है, वह दिन रात अपने सर पर कफ़न बांध कर देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। कुछ जवान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए वीरगति प्राप्त कर जाते है, ऐसे में उनके परिवार वालों को अपना समर्थन देना भी हमारा प्रथम  कर्तव्य बनता है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए मैं जन जन से उनका साथ मांगना चाहूंगा जिससे कि एक नहीं, दो नहीं, तीन ही नहीं बल्कि प्रत्येक देशवासी बढ़कर अपनी क्षमतानुसार योगदान दे।”

कार्यक्रम के दौरान, सम्मानित सैनिकों के साहस की अनुकरणीय वीरता की कहानियां दर्शकों को सुनाई गईं।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here