सुनील कान्त मुंजाल ने किताब ‘ट्रायम्फ ऑफ टूगेदरनेस’ रिलीज़ की

0
28

आई.एन.वी.सी,,
मुम्बई,,

पिछले दिनों राजधानी दिल्ली के होटल इरोज में लेखक अनिल सेनानी की किताब “ट्रायम्फ ऑफ टूगेदरनेस” को सुनील कान्त मुंजाल (हीरो मोटो क्रॉप लिमिटेड ) ने रिलीज़ किया. इस अवसर पर प्रकाशन समूह विजडम ट्री के शोबित आर्य, आशीष भारत राम ( एम डी, एस आर ऍफ़ ग्रुप ) पुनीत डालमिया ( एम डी, सीमेंट्स भारत लिमिटेड ) और विशेष सी चंडोक (नेशनल मैनेजिंग पार्टनर, ग्रांट थोर्नटन इंडिया एल एल पी ) भी उपस्थित थे.

बिजनिस परिवार में जन्में व पले बढे हुए अनिल की इस किताब “ट्रायम्फ ऑफ टूगेदरनेस” की कहानी एक चींटी के परिवार के इर्द गिर्द है जिसमें पारिवारिक मूल्यों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है जिस तरह चीटीं के परिवार में सामंजस्य व एक रूपता होती है उसी तरह एक परिवार के लिए भी यही सब बाते मुख्य होती हैं.

इस अवसर पर, लेखक अनिल सेनानी ने कहा कि, “रिश्तों में मतभेद के विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं इसलिए इनको नजरअंदाज किया जाना ही बेहतर है यह बात भावनात्मक और वित्तीय दोनी ही स्तरों पर लागू है. मैंने अपनी किताब में चीटी के परिवार के माध्यम से यही बात लिखने की कोशिश की है कि सभी परिवारों चाहे वो बिजनिस परिवार हों में भी एकजुटता से ही विजय प्राप्त की जा सकती है.”

इस अवसर पर पर विजडम ट्री के संस्थापक व प्रकाशक शोबित आर्य ने कहा कि, एकजुटता से बहुत बड़ा फायदा होता है हम सभी जानते हैं और अनिल की यह पुस्तक “ट्रायम्फ ऑफ टूगेदरनेस” भी यही सिखाती है, अपनी तरह की यह बहुत खास किताब है जिसे हर बिजनिस परिवार को पढनी चाहिए.”

प्रतिभा प्रह्लाद, साधना श्रीवास्तव, विपिन हांडा, पल्लवी वर्मा, मुथु सामी वरदर्जन आदि उपस्थित मेहमानों ने अनिल को उनकी किताब के लिए शुभ कामनाये दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here