सरकार राज्य में न्यायसंगत जल हिस्से के संरक्षण के लिए अथक प्रयास करेगी : प्रो0 कप्तान सिंह सोलंकी

0
25

kaptan singh solankiआई एन वी सी,
हरियाणा,
हरियाणा के राज्यपाल प्रो0 कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में न्यायसंगत जल हिस्से के संरक्षण के लिए अथक प्रयास करेगी। राज्यपाल मंगलवार को विधानसभा के अधिवेशन में अभिभाषण में नई सरकार का विजन पेश किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में खेती की जीवनरेखा सतलुज-यमुना लिंक नहर को जल्द पूरा करवाने और हांसी बुटाना लिंक नहर को जल्द चालू कराने में आने वाली कानूनी बाधाओं को दूर कराने के लिए नये सिरे से प्रदान किये जाएंगे।

राज्यपाल ने सदन में कहा कि मेरी सरकार पं0 दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय सिद्धांत का अनुसरण करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति को रोटी, कपड़ा और मकान की मूलभूत जरूरतें पूरी करने पर जोर दिया जाएगा।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में नई सरकार के विजन को पेश करते हुए। राज्य में जवाबदेह, पारदर्शी और भागीदार शासन प्रदान करने के लिए डिजिटल इण्डिया की राष्ट्रीय नीति की तर्ज पर डिजिटल हरियाणा आधार बनाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here