सरकार नें फंसे धार्मिक यात्रियों को निकालने के लए एक प्राईवेट हैलीकाप्टर किराये पर लिया

0
31
Flooding in indian religious placesआई एन वी सी,
पंजाब,
पंजाब सरकार ने श्री हेमकुण्ड साहिब और इस के साथ लगते क्षेत्रों में फंसे धार्मिक यात्रियों को बचाने के लिए एक प्राईवेट हैलीकाप्टर किराए पर लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए आज यहां मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल के निर्देशों पर पंजाब सरकार ने सीनियर अधिकारियों की एक चार सदस्यीय टीम भी गठित की है जो चल रहे बचाव कार्यों पर निगरानी रखने और तालमेल करने के लिए देहरादून चली गई है ताकि जो अधिक वर्षा और बाढ़ आने के कारण सडक़ों के टूटने के कारण  फंसे धार्मिक यात्रियों की सुरक्षित वापसी को यकीनी बनाया सके । यह टीम बचाव कार्रवाईयों के लिए तालमेल करने के लिए भी जोशीमठ और श्री हेमकुण्ड साहिब का भी दौरा करेंगी।  पंजाब के मुख्य सचिव श्री राकेश सिंह अपने अधिकारियों के साथ उत्तराखण्ड प्रशासन से लगातार सम्पर्क में हैं ताकि बचाव कार्रवाईयों मं हर सहायता प्रदान की जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here