समाज में प्रेम, भाईचारा एवं एकता बनायें : विजय बहुगुणा

0
36
downloadआई एन वी सी,
हरिद्वार
जनता की शक्ति से बडी कोई शक्ति नही है। हमें आपस में मिलजुल कर समाज में प्रेम, भाईचारा एवं एकता बनाकर अपने जीवन का सदुपयोग करना चाहिए। हमें ऋषि मुनियों, ज्ञानियों, एवं संतजनों के उपदेशों का पालन करना चाहिए। जिस प्रकार उत्तराखण्ड का वातावरण प्रदूषणमुक्त है उसी प्रकार हम अपने मन को प्रदूषणमुक्त करने का संकल्प करें।  यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम में परम पूज्य श्री सतपाल महाराज जी के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर कही तथा उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि आज से हेमुकुण्ड साहिब व गंगोत्री धाम की तीर्थयात्रा प्रारम्भ हो गयी है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि जल्दी ही 01 अक्टूबर से पॉँच सौ तीर्थयात्री केदारनाथ धाम की यात्रा कर सकेंगे।  उत्तराखण्ड में जिन लोगों के खच्चर आपदाग्रस्त हुए हैं उनको 25 हजार रुपये की जगह अब 50 हजार रू0 की सहायता दी जायेगी। उन्होंने आपदा में अनाथ हुए 16 वर्ष तक की कन्याओं के लिए एक लाख रू0 की एफ.डी. देने की घोषणा की जो उन अनाथ कन्याओं के विवाह के अवसर पर प्राप्त होगी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए, जहॉं महिलाओं का सम्मान नही होगा वहॉं पर खुशहाली नही आ सकती। हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए जिससे महिलाओं को समाज में सम्मान प्राप्त हो सके। आपदा में हताहत हुए बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का प्रबन्ध किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रदेश के आपदा प्रबन्धन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।  इस अवसर पर प्रदेश की पर्यटन मंत्री अमृता रावत, विधायक नरेन्द्रनगर सुबोध उनियाल, विधायक थराली, जिलाधिकारी निधि पाण्डेय, अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here