समाज में नैतिक मूल्यों का तेजी से पतन हो रहा है – अतुल मंगल

0
34

आई.एन.वी.सी,,
ग्रेटर नोएडा,,
एजुकेशन हब ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क  दो स्थित मंगलमय संस्थान अपने छात्रों के सवांüगीण विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहता है तथा संस्थान के प्रबंधकों को समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का भी अहसास रहता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रख़ते हुए मंगलमय संस्थान हर वर्ष अपने स्थापना दिवस के अवसर पर माता की चौकी का आयोजन करता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी अपने दसवें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलमय संस्थान के प्रांगण में माता की चौकी का आयोजन किया गया। माता की चौकी के लिए वि यात भजन गायक वचन सिंह मस्ताना (नई दिल्ली) को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में भूतपूर्व राज्यपाल श्री भीष्मनारायण सिंह, भूतपूर्व राज्यपाल स माननीय लै टीनैन्ट जनरल के एम. सेठ (एवीएसएम,पीवीएसएम), श्री अनिल शास्त्री एवं महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसके. काक ने माता के चरणों में कृतज्ञता ज्ञापित की। गणमान्य अतिथियों ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से छात्रों में धार्मिक भावनाओं का संचार होता है तथा वे अपने जीवन में सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित होते हैं। अतिथियों ने कामना की कि मंगलमय संस्थान इसी तरह अच्छे नागरिकों के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा तथा छात्रों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि आज का युवा वर्ग बड़ा सशक्तहै और इसे संसार के कोने-कोने में शांति दूत बनकर शांति की स्थापना करनी चाहिए। कार्यक्रम का उद्धाटन संस्थान के चेयरman अतुल मंगल एवं वाइस चेयरमन अनुज मंगल ने किया। अतुल मंगल ने कहा कि समाज में नैतिक मूल्यों का तेजी से पतन हो रहा है। युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति एवं मूल्यों को भूलती जा रही है। इसका परिणाम समाज में भ्रष्टाचार एवं अपराध के रूप में सामने आ रहा है। अतज् इस प्रकार के आयोजन भी आवश्यक हैं। अनुज मंगल ने कहा कि सत्यम क पनी का घोटाला हो या हाल में भ्रष्टाचार की वजह से कुछ लोगों पर की गई कार्यवाही हो, ये सभी घटनाऐं व्यçक्त में गिरते मूल्यों का परिणाम है । अतज् छात्रों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उच्च मूल्यों एवं आदशोंü के प्रति स मान भी सिखाया जाना जरूरी है। इस प्रकार के कार्यक्रम निश्चित रूप से समाज में गिरते मूल्यों को रोकने का काम करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने नए सत्र के शांतिपूर्ण संचालन की मंगलकामना की। इस दौरान संस्थान के सभी छात्र-छात्राऐं एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा और सभी ने मस्ताना एंड party के द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों का खूब आनंद लिया छात्र तो अपने आपको रोक नहीं पाए भजनों के दौरान डांस करके और ताली बजाकर माता के प्रति अपनी श्रद्धा को दर्शाया। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here