सपा के छः विधायक बसपा में शामिल हुए

0
38

आई.एन.वी.सी,,
लखनऊ,,
समाजवादी पार्टी के छः वर्तमान विधायकों ने आज समाजवादी पार्टी से नाता तोड़कर
बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गये।
ऽ बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने वाले विधायकों में श्री सर्वेश सिंह सीपू
विधानसभा क्षेत्र (सगड़ी) आजमगढ़, श्री सुल्तान बेग विधानसभा क्षेत्र (कांवर)
बरेली, श्री अशोक कुमार सिंह चन्देल विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर, श्री सन्दीप
अग्रवाल विधानसभा क्षेत्र मुरादाबाद, श्री सुन्दर लाल लोधी विधानसभा क्षेत्र
(हड़हा) उन्नाव, तथा श्री सूरज सिंह शाक्य विधानसभा क्षेत्र (सकीट)
एटा@कांशीरामनगर हैं।
ऽ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद इन विधायकों ने कहा कि
उन्होंने सपा की जन विरोधी नीतियों और परिवारवाद से त्रस्त होकर सपा से इस्तीफा
देने का फैसला लिया। उन्होंने यह भी कहा कि सपा के नेतृत्व को दलितों, पिछड़ों
एवं अल्पसंख्यकों तथा समाज के कमजोर वर्गों के हितों से कोई लेना देना नहीं है।
ऽ उनका यह भी कहना है कि बहन कु0 मायावती जी के नेतृत्व में बी0एस0पी0 ही
सर्वसमाज की सच्ची हितैषी पार्टी है। इसलिए उन्होंने बी0एस0पी0 की नीतियों एवं
कार्यक्रमों में आस्था व्यक्त करते हुए इसे ज्वाइन करने का निर्णय लिया है।
ऽ मा0 विधायकों का यह भी कहना था बहुजन समाज पार्टी ही इकलौती पार्टी है जो
सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के सिद्धान्त पर चलते हुए समाज के सभी वर्गों का
पूरा-पूरा ध्यान रखा है।
ऽ  इन विधायकों ने कहा कि जल्द ही सपा से भारी संख्या में लोग बी0एस0पी0 में
शामिल होंगे।
ऽ इस मौके पर बी0एस0पी0 के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, वरिष्ठ
कैबिनेट मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दकी तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री लालजी
वर्मा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here