संस्कृति विभाग के मंच पर आज ’चाणक्य’ का व्याख्यान

0
14

images (1)आई एन वी सी,
रायपुर,
राज्य सरकार के संस्कृति एवं पुरातत्व संचालनालय द्वारा कल 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में ’हमारी सांस्कृतिक परम्परा, प्रासंगिकता एवं चुनौतियां’ विषय पर प्रसिद्ध विचारक, रंगकर्मी डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी का व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रवेश निःशुल्क है। उल्लेखनीय है कि डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी दूरदर्शन से प्रसारित लोकप्रिय धारावाहिक ’चाणक्य’ के मुख्य अभिनेता के रूप में भी पहचाने जाते हैं। चाणक्य के रूप में उनकी भूमिका को सभी ने सराहा है। उनका व्याख्यान स्थानीय कलेक्टोरेट के सामने संस्कृति विभाग के मुख्यालय महंत घासीदास संग्रहालय परिसर के मुक्ताकाशी मंच पर शाम 5.30 बजे शुरू होगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस की अध्यक्षता में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री अजय चंद्राकर, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, उच्च शिक्षा तथा राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले और रायपुर उत्तर के विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर शाम 7.30 बजे महंत घासीदास संग्रहालय परिसर के मुक्ताकाशी मंच पर छत्तीसगढ़ के दिवंगत लोक कलाकारों की स्मृति में ’सुरता’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें स्वर्गीय श्री गोविंद राम निर्मलकर सहित सर्वश्री केदार यादव, दुखिया बाई मरकाम, शेख हुसैन, माला बाई, पंचराम मिर्झा और देवदास बंजारे की याद में संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ी लोक कला एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित ’सुरता’ कार्यक्रम में सुश्री सीमा कौशिक, नवलदास मानिकपुरी, दिलीप मिर्झा, जयंती यादव, साधना यादव, चंदन बांधे, संतोष थापा, घनश्याम दास महानंद, सीता लहरी और कुलेश्वर ताम्रकार छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम में भी प्रवेश निःशुल्क है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here