शिक्षा संस्कार और समाज विकृति

0
55

education society in indiaआई एन वी सी,
भोपाल,
ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार दिये जायें, तभी समाज से विकृतियाँ दूर होने के साथ स्वस्थ समाज का निर्माण भी किया जा सकता है। श्री शुक्ल आज जबलपुर में मध्यप्रदेश विद्युत महिला मण्डल द्वारा संचालित बालक मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधायक श्री तरुण भानोत, एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी के एम.डी. श्री मनु श्रीवास्तव, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के एम.डी. श्री सुखबीर सिंह भी मौजूद थे।

ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि विद्या-दान को भारतीय संस्कृति में श्रेष्ठता का दर्जा दिया गया है। यह खुशी की बात है कि विद्यालय में विद्युत मण्डल परिवार के बच्चों के साथ-साथ क्षेत्र के निर्धन वर्ग के बच्चों को भी शिक्षा दी जा रही है। मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने बताया कि यह विद्यालय 35 वर्ष से संचालित हो रहा है और यहाँ विद्यार्थियों की संख्या 1400 तक पहुँच गई है। समारोह में बच्चों ने बेण्ड-दल के साथ मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। ऊर्जा मंत्री ने विद्यालय परिसर में पौध-रोपण भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here