शिक्षा क्षेत्र में हिमाचल कितना अग्रणी?

0
26
imagesआई एन वी सी,
शिमला,
मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज मण्डी जिले के रिवाल्सर में 5 करोड़ रुपये की प्रारमिभक लागत से राजकीय डिग्री महाविधालय की आधारशिला रखी। उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न राजकीय विधालयों को स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की। श्री वीरभद्र सिंह ने रिवाल्सर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य तथा शिक्षा क्षेत्र प्रदेश सरकार की दो सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं और लोगों की सुविधा के लिए गत एक वर्ष में अनेक स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्थान खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल देश का अग्रणी राज्य है, जबकि हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के बड़े राज्यों की श्रेणी में श्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 5-5 करोड़ रुपये के प्रारमिभक बजट के साथ 15 महाविधालय खोलने की घोषणा की थी। प्रदेश के छात्रों को उनके घरों के समीप गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए सैंकड़ों विधालय भी घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष में विकास के क्षेत्र में मण्डी जिले में तीव्र कार्य हुआ है और जिले में अनेक अग्रणी संस्थान स्थापित हो रहे हैं। र्इएसआर्इ अस्पताल और मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए 1000 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए थे। कमांद में भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान कार्यरत है। उन्होंने कहा कि मण्डी में 45 करोड़ रुपये की लागत से कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसकी आधारशिला शीघ्र ही रखी जाएगी। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वित्तीय मजबूरियों के बावजूद भी उनकी सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और अगले वित्त वर्ष में सभी वर्गों को लाभानिवत करने के उददेश्य में बजट में अनेक नवीन प्रयास किए गए हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को मकानों की मुरम्मत के लिए दिए जाने वाले आवासीय उपदान को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है। विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता की एक समान आय सीमा 35 हजार रुपये प्रतिवर्ष निर्धारित की गर्इ है। उन्होंने कहा कि दिहाड़ी में 20 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी और 31 मार्च, 2014 को सात वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले सभी दिहाड़ीदारों को नियमित किया जाएगा। सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी का निर्णय भी लिया है तथा कर्मचारियों के लिए विभिन्न वित्तीय लाभ प्रस्तावित हैं। संख्या: 1892014 .2. उन्होंने कहा कि कीरतपुर-नेरचौक मार्ग को फोरलेन करने का कार्य प्रगति पर है और द्वितीय चरण में इसे कुल्लू तक और बाद में मनाली तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दं्रग सिथत नमक खान को पुन: आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने हलयातर, बड़ास्वां और शकरोहा माध्यमिक विधालयों को उच्च विधालय तथा चौकी चंदराहन उच्च विधालय को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने और नलवाड़ी में नर्इ प्राथमिक पाठशाला खोलने की घोषणा की। तदोपरान्त उन्होंने लेदा में 42.87 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा नेरचौक में 1.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नए तहसील कार्य की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को 15 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी ने मण्डी जिले में विकास कार्य को गति देने और बल्ह विधानसभा क्षेत्र में अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने रिवाल्सर में कालेज तथा विभिन्न विधालयों के स्तरोन्यन के लिए भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के उददेश्य से पिछले विधानसभा चुनाव से कुछ माह पूर्व तत्कालीन भाजपा सरकार ने दो कमरों में रिवाल्सर महाविधालय आरम्भ किया था। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव श्री टेक चंद डोगरा, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री पूरन चंद ठाकुर, बल्ह कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री कुलदीप ठाकुर, नगर परिषद रिवाल्सर के अध्यक्ष श्री बंसी लाल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य श्री शंकर सैनी, जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र रमोल, आरटीआर्इ सदस्य श्री संजीव गुलेरिया, वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यकित इस अवसर पर उपसिथत थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here