शिक्षा क्षेत्र में पर्यटन विश्वविद्यालय रखेगा अपने कदम

0
20
आई.एन.वी.सी,,
हरयाणा,,
भारत के पर्यटन विभाग द्वारा राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में  पर्यटन॒ विश्वविद्यालय खोली जाएगी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा गुरूकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मटिंडू के वार्षिकोत्सव श्रद्धा दिवस पर अभिभावकों, विद्यार्थियों तथा ग्राम निवासियों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा एवं संस्कारों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए खरखौदा तथा गोहाना के बरोदा मेें लड़कों के लिए राजकीय महाविद्यालयों की आधारशिला रखी जाएगी, जिनमें आगामी सत्र से पढ़ाई भी आरम्भ कर दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति का आधार शिक्षा होती है और इसी दिशा में जिला सोनीपत शिक्षा के हब के रूप में विकसित हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व की प्रदेश में नए नए तकनीकी संस्थानों की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोडे़गी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की वाईस चेयरमेन आशा हुड्डा ने गुरूकुल के वार्षिक समारोह श्रद्धा दिवस के थीम से प्रभावित होते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक युग में मात्र शिक्षण संस्थाएं ही गुणवत्ता, धर्म, ज्ञान और शालीनता की शिक्षा पर ध्यान देती है और उन्हें आगे बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि हमारी देश की संस्कृति इतनी समृद्ध है कि विदेशों में भी इसकी प्रशंसा की जाती है। समाज में माँ-बाप, गुरू और बुजुर्गाें का सम्मान किया जाता है। जो हमारी संस्कृति की सबसे बडी धरोहर है। उन्होंने सभी अभिभावकों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए संस्कार युक्त शिक्षा दे तथा बच्चों की भावनाओं की कदर करें। हमारे समाज में माँ की बहुत बड़ी महिमा होती है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि बच्चों को आधुनिक प्रतिस्पर्धाओं का ध्यान में रखते हुए गुणवतापूर्ण शिक्षा देने का कार्य करें। सांसद जितेन्द्र मलिक ने समारोह में कहा कि हमारी गुरूकुल पद्धति बहुत पुरानी है। उस समय पर लोगों के पास धन और शिक्षा की कमी थी जब मटिंडू तथा खानपुर गुरूकुल में अपनी जोत जगाकर समाज को शिक्षित करने का काम शुरू किया था। आज वहीं जोत पुरी रोशनी पैदा करके बच्चों को गुणवत्ता पुर्वक शिक्षा प्रदान कर रहे है। इस अवसर पर श्री मलिक ने संस्था में शिक्षा के विकास के लिए 10 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। मुख्य संसदीय सचिव जयवीर सिंह ने कहा कि गुरूकुल द्वारा बच्चों को दी जा रही शिक्षा से क्षेत्र पुरी तरह से संतुष्ट है। वह दिन दूर नही जब यह गुरूकुल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी परचम लहराएगा। इस अवसर पर उन्होंने गुरूकुल के विकास के लिए 5 लाख रूपये की घोषणा की।  इसके उपरांत गढ़ी सिसाना में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गांव के स्वच्छ पेयजल की पाईप लाईन बदल कर लोहे की लाईन लगवाने की स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि गांव के राजकीय उच्च विद्यालय का दर्जा बढ़ाकर अगले सत्र से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किया जाएगा। गांव में स्वच्छ पेयजल के लिए ट्यूबल लगवाने की घोषणा की। गांव के गंदे पानी की निकासी तथा गलियों के निर्माण के लिए एस्टिमेट तैयार करने तथा गांव में सामुदायिक केन्द्र के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here