शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त 2023 जनवरी से मार्च तक

0
36

शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त 2023 जनवरी से मार्च तक

अगर आप जनवरी से मार्च तक 2023 शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त की जानकारी की तलाश में हैं तो यह लेख आपके लीन ही हैं – ग्रहों के राजा सूर्य 16 दिसंबर 2022 को धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं। जी हाँ, सूर्य के धनु राशि में जाते ही खरमास लग गया है। आपको बता दें कि खरमास में शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं और इसमें शादी-विवाह, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश या गृह निर्माण जैसे शुभ कार्यों से बचना चाहिए।

जी दरअसल ज्योतिषियों का कहना है कि 14 जनवरी 2023 को जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। वहीं खरमास के बाद 17 जनवरी 2023 से 14 मार्च 2023 तक विवाह के कुल 28 शुभ मुहूर्त रहेंगे। जी हाँ और इसके बाद जब 15 मार्च 2023 को सूर्य मीन राशि में चले जाएंगे तो फिर से खरमास लग जाएगा। इस वजह से बेहतर होगा कि आप जनवरी से मार्च के बीच तय तिथियों के अनुसार, शादी-विवाह से जुड़े कार्य संपन्न कर लें।

जनवरी से मार्च तक शादी-विवाह के शुभ मुहर्त-

जनवरी 2023
17 जनवरी (मंगलवार)
18 जनवरी (बुधवार)
19 जनवरी (गुरुवार)
25 जनवरी (बुधवार)
26 जनवरी (गुरुवार)
27 जनवरी (शुक्रवार)
30 जनवरी (सोमवार)
31 जनवरी (मंगलवार)

फरवरी 2023
1 फरवरी (बुधवार)
6 फरवरी (सोमवार)
7 फरवरी (मंगलवार)
8 फरवरी (बुधवार)
9 फरवरी (गुरुवार)
10 फरवरी (शुक्रवार)
13 फरवरी (सोमवार)
15 फरवरी (बुधवार)
22 फरवरी (बुधवार)
23 फरवरी (गुरुवार)
27 फरवरी (सोमवार)
28 फरवरी (मंगलावर)

मार्च 2023
1 मार्च (बुधवार)
5 मार्च (रविवार)
6 मार्च (सोमवार)
7 मार्च (मंगलवार)
8 मार्च (बुधवार)
9 मार्च (गुरुवार)
11 मार्च (शुक्रवार)
14 मार्च (मंगलवार)

खरमास में क्यों शादी-विवाह क्यों हैं वर्जित?- खरमास या मलमास में शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है। वहीं हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, खरमास में विवाह करने से पति-पत्नी का रिश्ता कमजोर पड़ सकता है। इस वजह से इसमें शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य न करने की सलाह दी जाती है। आपको बता दें कि इस साल खरमास 16 दिसंबर से लगने वाला है और 14 जनवरी 2023 को जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, तब शादी-विवाह के मुहूर्त खुल जाएंगे और फिर आप मांगलिक कार्य कर सकते हैं।

खरमास में इन गलतियों से बचें- खरमास के महीने में कोई नई वस्तु, घर, जमीन या वाहन नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति इन वस्तुओं का सुख नहीं भोग पाता है। जी हाँ और इस महीने मांस-मदिरा, गेहूं, चावल, सफेद धान, मूंग, जौ, तिल, कटहल, जीरा, आंवला, सुपारी सेंधा नमक भी नहीं खाना चाहिए।

शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त की जानकारी प्राप्त करने के बाद भी आप विद्वान ज्योतिषियों से संपर्क जरूर करे क्योकि ज्योतिषी आपकी कुंडली ग्रह नक्षत्र के हिसाब से एक सही महूरत बताने में अपना योगदान दे सकता हैं PLC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here