शलभ मणि त्रिपाठी के भाजपा में आने से युवाओं में उत्सव का माहौल

1
29

shalbh-mani-tipathiराहुल तिवारी
आई एन वी सी न्यूज़
गोरख पुर ,

देश के जाने माने पत्रकार “शलभ मणि त्रिपाठी ” के भाजपा में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी सफलता मिलने की संभावना दिखने लगी है | भाजपा में शामिल होने के फैसले ने उनके पूरे उत्तर प्रदेश के समर्थको को उत्साहित कर दिया है | शलभ मणि त्रिपाठी की गिनती देश के उन चुनिन्दा पत्रकारों में की जाती रही है ,जिन्होंने सच्चाई को सामने लाने के लिए सत्ता पक्ष से भी सीधे मोर्चा लिया है | गोरखपुर से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत करके उन्होंने अपनी मेहतन और संघर्ष से एक अलग मुकाम हांसिल किया| बावजूद इसके वो हमेसा विनम्र और सरल बने रहे | पत्रकारिता जीवन के तनावों को उन्होंने कभी भी सार्वजनिक जीवन में नहीं आने दिया | उनकी इसी बेबाकी, विनम्रता, घटनाओं का सटीक आंकलन और निर्भीकता से पूरे देश में उनके समर्थकों की संख्या दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है | जिसकी बानगी विगत तीन जनवरी को लखनऊ से अपने गृह जनपद देवरिया आते समय देखने को मिली | लखनऊ से देवरिया के रास्ते पर हजारों जगह लोगो ने उनके काफिले को रोक -रोक कर उनका माल्यार्पण किया और उनके शुभ भविष्य की कामना की | आम तौर पर इस तरह का स्वागत किसी बड़े राजनेता का ही देखने को मिला था |

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी किसी ऐसे चेहरे की तलाश में थी ,जिसकी पकड़ युवाओं में मजबूत हो, और शलभ मणि त्रिपाठी उसकी इस कसौटी पर पुरे खरे उतरें है | खास तौर से पूर्वांचल के युवा और बुद्धिजीवी शलभ मणि के इस फैसले को सही मान रहे है | अंदरखाने से मिली जानकारी के अनुसार कई युवा व् छात्र संगठन शलभ मणि त्रिपाठी के प्रति निष्ठा जताते हुए भाजपा की सदस्यता लेने को तैयार बैठे है | उनके देवरिया आगमन से उत्साहित कई युवाओं ने कहा की , आज के वर्तमान दौर की राजनीती में युवा वर्ग अपने को हतास और थका हुआ महसूस करने लगा था | युवा नेतृत्व की अवधारणा का सिद्धांत कही दिखाई ही नहीं दे रहा था ,ऐसे में भाजपा ने हम युवाओं के सम्मान की रक्षा की है और हमारी आवाज बनने को शलभ मणि जैसे क्रन्तिकारी तबियत के नौजवान को हमारे बीच भेजा है | जिसे हमारी उर्जा और आत्मविश्वास अब चरम पर है और शलभ मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का प्रत्येक युवा आगामी विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से उत्तर प्रदेश की सत्ता पर आसीन कराने जा रहा है | देश प्रदेश का बुद्धिजीवी समाज इस घटना को भारतीय राजनीती में एक नयी क्रांति के तौर पर देख रहा है , जहाँ एक ओर लाखों रूपये की तनख्वाह ,ग्लैमर और सुख सुविधाओं की तिलांजलि देते हुए शलभ मणि ने एक समाजसेवा की एक बड़ी मिशाल पेश की है वहीँ दूसरी तरफ यह भी दिखा दिया की आज के दौर की राजनीती में पढ़े लिखे और प्रबुद्ध जनों की कितनी आवश्यकता है | निश्चित ही शलभ मणि के इस कदम से युवाओं का राजनीती के प्रति रुझान सकारात्मक होगा | शलभ मणि की इसी लोकप्रियता को देखते हुए उत्तर प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश कमेटी में प्रवक्ता के पद की जिम्मेदारी दे कर युवाओं को हर्षित होने का अवसर प्रदान किया है |

राजनीती में आने के निर्णय को लेकर जब शलभ मणि त्रिपाठी से बात हुयी तो उन्होंने कहा की “इस साल दो फ़िल्में देखीं, धोनी और सुल्तान, दोनों से एक जैसा मैसेज मिला, कुछ करना है तो करना है, धोनी ने टीसी की नौकरी ना छोड़ी होती तो वो आज ज़्यादा से ज़्यादा हेड टीसी होते, सुल्तान रिंग में ना उतरे होते तो सुल्तान ना होते, मीडिया में क़रीब दो दशक का लंबा वक़्त गुज़ारने के बाद भी धोनी जैसी बेचैनी महसूस होती रही, लिहाज़ा निकल पड़ा हूँ एक ऐसी मंज़िल की तरफ़ जिसका मुक़ाम मुझे ख़ुद नहीं पता, पत्रकारिता के तमाम पेशेगत बंधनों को तोड़ चल पड़ा हूँ अपनी मातृभूमि- अपनी कर्मभूमि की तरफ़, हमेशा हमेशा के लिए, कुछ नया करने की मंशा के साथ, कुछ अच्छा करने की ललक के साथ |
ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
ज़िन्दगी के कई इम्तिहान अभी बाकी हैं,
अभी तो नापी है मुठ्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा ………आसमान बाकी है !!

1 COMMENT

  1. plz salbh bhayai mujhe bhe aap ke sath rasna hai.bhayai aap mari tarf se namskar amar ujala sa sunil kumar pandey sanat kabir nagar plz bhayai rekawest sir.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here