व्यवहार सुंदर बनाने के लिए सुंदर भावों का होना जरूरी – निरंकारी बाबा

1
27

आई.एन.वी.सी,,
राजपुरा,,
अच्छा व्यवहार ही एक अच्छे समाज के निर्माण का आधार है, इसलिए अगर हमारा अपने घर-परिवार, कार्यालयों में प्यार होगा तभी हम इस समाज में प्यार के भाव को बढावा दे सकते हैं । यह उद्गार निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने राजपुरा स्थित अनाज मंडी में हुए विशाल समागम को संबोधन करतेे हुए कहे। उन्होंने आगे कहा कि आज जरूरत सहनषीलता को केवल शब्दों तक ही सीमित रखने की नहीं हैं, अहंकार से उपर उठकर मन को नीचा करके और मत उंची करने की जरूरत है । इसलिए जो शब्द हम अकसर कहते हैं कि धरती नरक बनती जा रही है , को तभी बदल सकते हैं जब हम गुरूओं, पीर पैंगम्बरों के कहे शब्दों को केवल सुने ही नहीं बल्कि उन्हें जीवन में अपनाकर पूरे विश्व में शांति व प्यार की स्थापना करे। वही आज की तिंथि बारह-बारह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन संतो ंके लिए केवल बहारें ही लेकर आया है। वहीं नववर्ष की बधाई देते हुए उन्होने कहा कि अगला वर्ष 2013 उसी प्रकार से मनाया जाएगा जैसा कि वर्षो पहले प्रथम पातशाही गुरू नानक देव जी ने मोदीखाने में कहा था कि जो कुछ भी है वो सबकुछ तेरा है । इसी प्रकार से अगला वर्ष इस तेरा- तेरा को ही सर्मिर्पत रहेगा जिसकी बदौलत हम आज इस मानव योनि का आनन्द उठा रहे हैं । समागम में राजपुरा के आस पास के क्षेत्रों के अतिरिक्त हरियाणा, चंडीगढ , हिमाचल व पंजाब के अन्य जिलों से लगभग पचास हजार के करीब श्रद्वालुओं ने गुरू के दर्शन किए और सतगुरू द्वारा मानवता को एकत्र्वता की भावना को दिखाई जा रही दिशा को गीतों, विचारों एवं अपने जीवन में घटित अनुभवों द्वारा व्यक्त किया और बताया कि किस प्रकार यह नई दिशा उनकी दशा में परिवर्तन कर रही है । पटियाला जोन के जोनल इंचार्जे श्री अमरजीत जी ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज व पूज्य माता संविदर कौर जी का यहां पहुंचने पर अभिवादन किया ं। उन्होंने दूर- दूर से आई संगतों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज का दिन बडा ही सौभाग्य वाला है जिसमें सतगुरू स्वंय अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए यहां पहुंचे हैं । सतगुरू से यही अर्ज है की कि हम सतगुरू के वचनों को सत्- सत् करके अपनाएं ओर मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहेें। राजपुरा ब्रांच के संयोजक श्री राधे श्याम जी ने प्रशासन, पुलिस प्रशासन, आढती एसोसिएशन व नगर निगम के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। समागम में प्रदेश व जिले के गणमान्य सज्जनों ने बाबा जी से आर्शीवाद प्राप्त किया ।

1 COMMENT

  1. Write more, thats all I have to say. Literally, it seems as though you relied on the video to make your point.
    You clearly know what youre talking about, why throw away your intelligence on
    just posting videos to your blog when you could
    be giving us something enlightening to read?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here