व्यवहार में सौम्यता और वाणी में मधुरता से ही जनसम्पर्क कार्य सफल : अनुप्रेरणा कुन्तल

0
24

अनुप्रेरणा सिंह कुन्तलआई एन वी सी न्यूज़
जयपुर,
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की निदेशक अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल ने कहा कि व्यवहार में सौम्यता और वाणी में मधुरता से ही जनसम्पर्क कार्य में सफलता सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क सतत् सम्पर्क, संवाद और समन्वय से स्थापित किया जा सकता है। श्रीमती कुन्तल ने गुरुवार को सेवानिवृत्त हुए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री नानगराम बीलूनिया एवं अतिरिक्त निजी सचिव श्री कैलाश प्रसाद शर्मा की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर उन्हें विभाग की ओर से आयोजित विदाई समारोह में यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने समारोह में श्री बीलूनियां एवं श्री शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट किया तथा सेवा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने दोनों अधिकारियों को भावभीनी विदाई देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घजीवन की कामना की। इससे पहले विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा श्री बीलूनियां एवं श्री शर्मा को माल्यापर्ण एवं साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपनिदेशक श्री प्रेम प्रकाश त्रिपाठी,  श्री प्रभात गोस्वामी,  श्री रूपसिंह कविया एवं सहायक निदेशक श्री मनमोहन हर्ष सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने एवं सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री गजाधर भरत ने अपनी कविता के माध्यम से दोनों अधिकारियों के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। समारोह में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित श्री नानगराम बीलूनिया एवं श्री कैलाश प्रसाद शर्मा के परिवारजन भी उपस्थित थे।  कार्यक्रम के अंत में राजस्थान सूचना एवं जनसम्पर्क अराजपत्रित कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल स्वरूप पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here