वोकेशनल रोजगार मेला में मिला युवाओं को रोजगार

0
29

invcआई एन वी सी न्यूज़
भोपाल,
राजस्व,विज्ञान एवं प्रद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने ओल्ड एमएलए क्वार्टर्स के पास वोकेशनल रोजगार मेला का शुभारंभ किया। मेला में आईटीआई और वीटीपी प्रशिक्षित लगभग 100 युवाओं को रोजगार मिला। मेले में 20 कंपनी ने हिस्सा लिया। चयन की पूरी प्रक्रिया फेसबुक में आनलाइन लाइव देखी जा सकती थी।

श्री गुप्ता ने कहा कि गैस राहत एवं पुनर्वास केंद्र के संस्थापक द्वारा गैस पीड़ितों की सेवा पूरी निष्ठा के साथ की गयी है।। उन्होंने कहा कि सरकार स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के लिए तीन संकल्प पर काम कर रही है। पहला संकल्प सभी को भोजन दूसरा सभी को मकान और तीसरा सभी को रोजगार। तीनों संकल्प पूरे करने के लिए सरकार पूरी योजना के साथ काम कर रही है। एक रूपये किलो गेंहू-चावल और 2022 तक प्रधान मंत्री आवास योजना में सभी को मकान देने का निर्णय इन संकल्पों को पूरा करने में सहायक होंगे।

संस्था के संचालक श्री अनन्य प्रताप सिंह ने गैस पीड़ितों के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here