विहान थियेट्रिक्स में हुआ ‘निराला’ की कविताओं का पाठ

0
22

unnamedआई एन वी सी न्यूज़
भोपाल,
लोक आख्यानों के रंगमंचीय संदर्भों को समझने के उद्देश से विहान संस्था की 30 दिवसीय नाट्य कार्यशाला “थियेट्रिक्स” में आज  रंगमंच की भारतीय परंपरा और कला दृष्टिकोण को समझने के उद्देश्य से ‘विहान ड्रामा वर्क्स’ द्वारा आयोजित 30 दिवसीय कार्यशाला ‘लोक आख्यान का रंगमंचीय प्रयोग’ में आज प्रतिभागियों ने हिन्दी के कालजयी कवि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की कविताओं का पाठ किया। रंगमंच के वाचिक सिद्धान्त को समझने के लिए की गयी विभिन्न ‘स्पीच एकसरसाइज़’ द्वारा ‘निराला’ की कई कविताओं का पाठ अलग अलग लय, ताल तथा ‘पिच’ में किया गया। प्रारंभिक सत्र के पश्चात सभी प्रतिभागियों ने अंकित पारोचे के मार्गदर्शन में बॉडी मूवमेंट, चाल तथा स्थिर चित्र, इंप्रोवाइज़ेशन जैसी क्रियाविधियों में अभिनेता के शारीरिक का अभ्यास किया। दूसरे सत्र में हेमंत देवलेकर ने ‘टंग ट्विस्टर’ की एकसरसाइज़ कई कविताओं के माध्यम से प्रतिभागियों को करवाई। प्रतिभागियों ने उन्हीं के मार्गदर्शन में रंग संगीत का भी अभ्यास किया। पश्चात लोक आख्यान के पारंपरिक महत्त्व और लोक कलाओं के बारे में सभी प्रतिभागियों ने डॉ कपिल तिवारी के प्रथम दिन दिये गए व्याख्यान पर समूह चर्चा भी की.

उल्लेखनीय है कि थियेटर के मूलभूत सिद्धाँतों को कार्यशालाओं के माध्यम से समझाने के उद्देश्य से “विहान” की कार्यशालायें श्रंखलाबद्ध तरीक़े से शहर में आयोजित होती रहती हैं। इसी श्रंखला में इस कार्यशाला “थियेट्रिक्स 3” का आयोजन किया गया है।  कार्यशाला में प्रतिभागियों के साथ मध्यप्रदेश के ‘लोक आख्यान’ एवं लोक परंपरा पर आधारित नाटक तैयार किया जायेगा। जिसका आलेख सुदीप सोहनी तैयार करेंगे तथा निर्देशन सौरभ अनंत का रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here