‘विहान’ के ‘थ्योरिक्स-6’ में वरिष्ठ कवि मंगलेश डबराल का विशेष सत्र ‘कविता और कला’ आज

0
20

7bce9057-7d5a-4415-84f3-d7659b21046eआई एन वी सी न्यूज़

नई दिल्ली,

‘चाय,चैप्टर एंड चैट्स ऑन आर्ट्स’ पर आधारित कला संस्थान ‘विहान’ की लेक्चर शृंखला ‘थ्योरिक्स’ के छटवें सत्र में आज सुबह 11 बजे हिन्दी के वरिष्ठ कवि श्री मंगलेश डबराल ‘कविता और कला’ विषय पर अपने विचार तथा अनुभव साझा करेंगे। वनमाली सृजन पीठ और सांस्कृतिक संस्था ‘कला समय’ के सहयोग से विहान सोश्यो कल्चरल वेलबीइंग सोसायटी का यह आयोजन ई-7/22 अरेरा कॉलोनी, 11 नंबर साईं बोर्ड के पास स्थित वनमाली सृजन पीठ अध्ययन केंद्र में होगा। उल्लेखनीय है कि पहाड़ पर लालटेन, घर का रास्ता, हम जो देखते हैं, आवाज भी एक जगह है जैसे चर्चित कविता-संग्रहों और लेखक की रोटी, कवि का अकेलापन जैसी गद्य कृतियों के लेखक मंगलेश डबराल साहित्य अकादमी सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं। देश के महत्त्वपूर्ण कवियों में से एक मंगलेश की कविताओं के भारतीय भाषाओं के अतिरिक्त अंग्रेज़ी, रूसी, जर्मन, डच, स्पेनिश, पुर्तगाली, इतालवी, फ़्राँसीसी, पोलिश और बुल्गारियाई भाषाओं में भी अनुवाद प्रकाशित हो चुके हैं। कविता के अतिरिक्त वे साहित्य, सिनेमा, संचार माध्यम और संस्कृति के विषयों पर नियमित लेखन भी करते हैं। विभिन्न विषयों पर अतिथि विद्वानों के लेक्चर की ‘विहान’ की यह शृंखला युवाओं के लिए खास तौर पर ध्यान में रखकर तैयार की गई है जिसमें क्लास रूम तर्ज पर अनौपचारिक बातचीत सत्र में विशेषज्ञों का व्याख्यान आयोजित किया जाता है। ‘थ्योरिक्स’ के हुए अब तक हुए आयोजनों में लोक कलाओं के विशेषज्ञ श्री वसंत निरगुणे, डॉ. कपिल तिवारी,ऑस्ट्रिया से आई ओपेरा गायिका ओएना इमोला, अभिनेत्री सुश्री उत्तरा बावकर, तथा हंगरी के पीटर शागि ने शिरकत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here