विशेष पर्यवेक्षक की नियुक्ति की मांग – धनखड ने लिखा केंद्रीय चुनाव आयुक्त को पत्र

0
28

op dhankhar,भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी ओम प्रकाश धनखड़,भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी ,ओम प्रकाश धनखड़,भारतीय जनता पार्टी , लोकसभा प्रत्याशी ओम प्रकाश धनखड़,ओम प्रकाश धनखड़,केंद्रीय चुनाव आयुक्त को पत्र,विशेष पर्यवेक्षक की नियुक्ति,आई एन वी सी ,
रोहतक,
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी ओम प्रकाश धनखड़ ने केंद्रीय चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर मतगणना के दौरान विशेष पर्यवेक्षक की नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सूत्रों से मतगणना केंद्रों पर सादी वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात किए जाने की खबरें मिल रही है।

उन्होंने इसके पीछे मतगणना का कार्य झज्जर और रोहतक में दो जगह होना भी एक कारण बताया। उन्होंने कहा कि हमें प्रशासन के वर्तमान गणना सिस्टम में कोई अविश्वास नहीं है बल्कि हम चाहते हैँ कि मतों की गणना पूर्ण रूप से भरोसेमंद हो। उन्होंने कहा कि अगर मतगणना केंद्रों के भीतर पुलिस कर्मी तैनात किए जाते हैं तो वे वर्दी में होने चाहिए। सादी वर्दी में पुलिस की तैनाती न्यायसंगत नही है, क्योंकि इससे मतगणना केंद्रों के अंदर का माहौल खराब हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here