​​विकास कार्यों में एनटीपीसी की अहम हिस्सेदारी

0
23

​आई एन वी सी न्यूज़
​रांची,

  • विकास कार्यों में एनटीपीसी की भूमिका अहम
  • बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा झारखंड
  • लंबित मामलों का निष्पादन जल्द करें

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में चल रहे ​​विकास कार्यों में एनटीपीसी की अहम हिस्सेदारी है। पतरातू में तैयार हो रहे विद्युत उत्पादन केंद्र के चालू होने के साथ ही बिजली के मामले में झारखंड आत्मनिर्भर हो जायेगा। किन्हीं कारणों से अटके मामलों में अधिकारी समन्वय बनाकर जल्द से जल्द निष्पादन करें। बैठक में राज्य सरकार और कंपनी के अधिकारियों ने सभी लंबित मामलों पर चर्चा कर इनके निष्पादन की रूपरेखा तैयार की। 

बैठक में नार्थ कर्णपूरा प्रोजेक्ट, पतरातू, पकरी बरवाडीह माइंस, चट्टी बरियातू और केरनडारी माइंस समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। 

बैठक में मुख्य सचिव श्री डीके तिवारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, ऊर्जा सचिव श्रीमती वंदना डाडेल, झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री राहुल पुरवार, राजस्व सचिव श्री के के सोन, एनटीपीसी के सीएमडी श्री गुरदीप सिंह, निदेशक श्री आनंद कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक श्री एस नरेंद्र समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here