वरिष्ठ नागरिकों को 20 प्रतिशत की रियायत दे रहा है एयर इंडिया

6
30
आईएनवीसी ब्यूरो
नई दिल्ली. एयर इंडिया द्वारा गत 17 नवम्बर से प्रथम श्रेणी तथा एक्जिक्यूटिव श्रेणी के सभी किरायों पर किसी अंतर्राष्ट्रीय सेक्टर पर यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों (65 वर्ष व अधिक) को 20 प्रतिशत की रियायत दी जा रही है. यह रियायत आगामी 31 मार्च से पूर्व शुरू होने वाली आउटबाउंड यात्रा तक वैध है।
नागर विमानन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रफुल पटेल ने आज लोक सभा में बताया कि घरेलू सेक्टरों पर वरिष्ठ नागरिकों (पुरुष यात्रियों के लिए 65 वर्ष और महिला यात्री के लिए 63 वर्ष) को इकोनॉमी श्रेणी में यात्रा करने के लिए सामान्य सेक्टर किरायों पर 50 प्रतिशत की रियायत दी जा रही है। 26 वर्ष तक की आयु वाले विद्यार्थियों को इकोनॉमी श्रेणी में यात्रा करने के लिए सामान्य सेक्टर किरायों पर 50 प्रतिशत की रियायत दी जा रही है। विद्यार्थियों को उनके अध्ययन स्थान से गृह नगर तक के लिए एवं वापसी यात्रा करने की अनुमति है।

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here