वन माफियो का आतंक , ग्रामवासी छोड़ रहे है अपने घर

0
24

Forest mafiaआमिर खान,
सिटिजन जर्नालिस्ट ,
सीहोर ,

सिहोर में काटे जा रहे है सरकारी पेड़
सिहोर :जहा  एक और वृक्ष को लगाने और वातावरण को शुद्ध करने की बात पुरे देश में कही जाती रही है  वही देश के दिल मध्य प्रदेश के सिहोर ग्राम  रोला  में अवैध  पेड़ो की कटाई चरम पर है . जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलो मीटर बसा ग्राम रोला में सरकारी  पेड़ो अवैध कटाई का यह आलम है के वन फिया बबूल ,सागोन जेसी कीमती पेड़ो को अवैध तरीकों से ग्राम रोला में काट रहे है ! हाल ही में  अवैध पेड़ो की कटाई की जानकारी जब ग्राम रोला के रहने वाले लईक ने लिखित जानकारी प्रशासन को दी तो प्रशासन  ने 7 महीने बीतने के बाद भी कोई करवाई नहीं की है ! लाईक  की अगर माने तो प्रशासन अपने  काम से पल्ला झाड़ता नज़र . जहा एक और  प्रशासन एक और कोई करवाई नहीं कर रहा है तो वही लाईक  पर अब वन माफ़िया जान से मारने तक की धमकी दे रहे है . हालत यह है के प्रशासन  को जानकारी देने वाला लईक का परिवार इतना डरा हुआ है वो अब सिहोर छोड़ कर भोपाल में मजदूरी करने और रहने पर मजबूर है Forest mafia
लाईक  की अगर मने  वन माफिया वाहिद ने लईक के खेत पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है !  साथ ही खेत में सरकारी  पेड़ो को काटकर लाईक  के खेतो में रखकर पेड़ो को सिहोर जिले में विक्रय कर कर रहा है ग्राम रोला में पेड़ो की अवैध कटाई का यह आलम है के ग्राम रोला के रोड पर अवैध पड़े पेड़ो  को
देखा जा सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here