लोकसभा चुनाव के लिए शुरू हुए नामांकन , पहले दिन दो उम्मीदवारों ने दाखिल किये पर्चे

0
8

electionआई एन वी सी,
हरियाणा,
लोक सभा चुनाव  के लिए शनिवार से उम्मीदवारों का नामांकन  भरना शुरू हो गया ।  प्रदेश  की  दस लोकसभा सीटों के लिए पहले दिन फरीदाबाद  में दो उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किये। अगले दो दिनों कि छुट्टियां होने के चलते अब नामाकन मंगलवार को ही दाखिल किये जा सकें गे।  

हरियाणा  में 10  अप्रैल  को होने वाले लोकसभा  चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन का काम शुरू  हो गया।  चंडीगढ़ में ये जानकारी देते हुए   हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी  श्रीकांत वल्गद ने  बताया की  प्रदेश कि दस सीटों के लिए पहले दिन सिर्फ फरीदाबाद में  दो उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये।  जिन में से एक आरक्षण विरोधी पार्टी के दीपक गौड़  और दूसरा संजय मोर्य  निर्दलीय  उम्मीदवार है।  उन्हों ने बताया कि दो दिन कि छूती के बाद अब नामांकन मंगलवार  को  होगा। 
 
वोटिंग के समय में बढ़ोतरी कि   जानकरी देते हुए  मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया  कि मतदान का समय बढ़ा कर   सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया है  तांकि जनता को अपने अधिकार का प्रयोग करने में कोई कठिनाई नहीं हो। ।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here