लॉकडाउन के बीच मिसाइलें दाग रहा चीन

0
25

बीजिंग । एक ओर जहां कोरोना के खिलाफ अभियान के कारण सभी देश लॉकडाउन में हैं, वहीं चीन अपनी हरकतों से बाज आता नजर नहीं आ रहा है। चीन ने एक बार फिर अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया है जिसपर विश्व के सभी देशों ने नाराजगी जतायी है। चीन की नौसेना ने रियलिस्टिक मैरीटाइम ऑपरेशंस में भाग लिया। चीन की इस हरकत के बाद पूरी दुनिया संकट में नजर आ रही है। अभी करीब 10 दिन पहले भी चीन ने एक अनजान जगह पर सैन्य युद्धाभ्यास किया था। जिसकी वजह से उसके पड़ोसी देश भी चिंता में आ गए थे। चीन के इस रवैये से सबसे ज्यादा जापान और ताइवान परेशान हैं। इस बार चीन ने दक्षिण चीन के समुद्री इलाके में गाइडेड मिसाइल से लैस यूलिन और सूचांग युद्धपोत से यह मिसाइलें दागीं हैं। दोनों युद्धपोतों से सैकड़ों बम-गोले, मिसाइलें और गाइडेड मिसाइलों का परीक्षण किया गया। इस युद्धाभ्यास में चीन की नौसेना ने फॉर्मेशन मैन्यूवर, लाइव फायर ऑपरेशंस, एंटी-सबमरीन वॉरफेयर, ज्वाइंट सॉल्वेज जैसे काम किए। चीन की सेना की आधिकारिक साइट ने इसकी तस्वीरें भी जारी की हैं। इससे पहले चीन के ऊपर वुहान प्रयोगशाला में कारोना वायरस तैयार करने के भी आरोप लगे थे। जिसके बाद से ही यह वायरस सभी देशों में फैल गया। PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here