लता मंगेशकर से ‘भारत रत्न’ वापस लेने की मांग देशद्रोह

0
29
images (1)आई एन वी सी,
दिल्ली,
  • हिन्दू महासभा कांग्रेसी नेता को बर्खास्त करने की मांग करती है

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक, राष्ट्रीय महामंत्री मुन्ना कुमार शर्मा एवं राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी ने एक संयुक्त वक्तव्य में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष जनार्दन चंदुर्कर के बयान की तीव्र निंदा करते हुए उनको बर्खास्त करने की मांग की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक ने कांग्रेसी नेता को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘भारत रत्न’ कांग्रेस और नेहरू परिवार की बपौती नहीं है, जो उनकी मर्जी से चले. गौरतलब है कि लता मंगेशकर ने बीते दिनों भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की न सिर्फ तारीफ की थी, बल्कि उनके प्रधानमंत्री बनने की कामना भी की थी. उसी से चिढ़कर मुंबई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चंदुर्कर ने मंगलवार को कहा कि अगर उन्हें (लता जी) आगे भी इसी तरह करना है तो फिर पूर्व में मिला भारत रत्न लौटा देना चाहिए. वरना मोदी का समर्थन करना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर वह या फिर कोई और इस तरह का सम्मान प्राप्त व्यक्ति भविष्य में ऐसा करता है तो वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग करेंगे कि यह अवार्ड वापस ले लिया जाए. राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी ने कांग्रेसी नेता के बयान को तालिबानी करार दिया है और कहा है कि लता मंगेशकर जैसी महान गायिका और वास्तव में भारत रत्न की हकदार भारतवर्षी का अपमान कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और यदि फिर कोई इस तरह की जुर्रत करता है तो हिन्दू महासभा सड़क से संसद तक उसका विरोध करेगी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here