रेड क्रॉस सोसायटी रक्‍त दानकर्ता को सम्‍मानित करेगी

1
16

IRCS Blood Bankआई एन वी सी ,
दिल्ली,

विश्‍व रक्‍तदाता सप्‍ताह समापन समारोह कल नई दिल्‍ली में शाम 5 बजे 1-रेडक्रॉस रोड पर स्थित भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के बहुद्देशीय सम्‍मेलन कक्ष में आयोजित किया जायेगा। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि होंगे।

गौरतलब है कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी रक्‍तदान सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संगठन है और 1962 से ही अपने राष्‍ट्रीय मुख्‍यालय में भारत का सबसे बड़ा स्‍वैच्छिक ब्‍लड बैंक संचालित करता रहा है। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी का ब्‍लड बैंक 1996 से क्षेत्रीय रक्‍त ट्रांसफ्यूजन (आधान) केंद्र के रूप में कार्यरत है। यह बैंक विभिन्‍न स्‍वैच्छिक रक्‍त दान शिविरों द्वारा करीब 30 हजार ब्‍लड यूनिट (रक्त‍ संघटक की करीब 50 हजार इकाई) एकत्रित करता है। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी (राष्‍ट्रीय मुख्‍यालय), मॉडल ब्‍लड बैंक को राष्‍ट्रीय एक्रेडिटेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल्‍स -एनएबीएच से मान्‍यता मिली हुई है और इसे हाल ही में आईएस/आईएसओ 9001:2008 से अभिप्रमाणित किया गया है।
समारोह में रक्‍तदान करने वालों और आयोजकों को भी सम्‍मानित किया जायेगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here