रेड्डी ने किया परियोजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन का आह्वान

0
15

अमर वर्मा

नई दिल्ली.  केंद्रीय शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी ने राज्यों से कहा है कि वे राज्य/यूएलबी कोषों के बिना की बाधा के जारी होने की व्यवस्था करें और परियोजनाओं को तेजी से पूरा करें ताकि उनका लोगों तक लाभ पहुंचे। श्री रेड्डी राज्यों तथा संघ शासित क्षेत्रों के शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिवों/सचिवों की वार्षिक बैठक का उद्धाटन कर रहे थे। उन्होंने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकरियों को भी सलाह दी कि वे उन राज्यों तथा संघ शासित क्षेत्रों में जिन में परियोजनाएं काफी पीछे चल रही हैं उन्हें अगली किस्त जारी करने में थोड़ी सख्ती बरतें। उन्होंने कहा कि मिशन अवधि के लिए 50,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।

इस अवसर पर केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री सौगत राय ने कहा कि आरंभिक समस्याओं तथा क्षमता संबंधी मुद्दों के बाद जेएनएनयूआरएम का कार्यान्वयन अब सही ढंग से हो रहा है।

शहरी विकास मंत्रालय के सचिव एम. रामचंद्रन ने राज्यों तथा संघ शासित क्षेत्रों से कहा कि परियोजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन और सुधार करके नागरिक अवसंरचनाओं में सुधार करें तथा उन्हें निरंतर बनाये रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here