राहुल का बदायूं में पालिटिकल टूरिज्म – बोले CBI जांच ज़रूरी

0
25
आई एन वी सी ,बदायूं ,कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी,आई एन वी सी ,

बदायूं ,

बदायूं के कटरा सादतगंज में गत मंगलवार को सामूहिक बलात्कार के बाद फांसी पर लटकायी गयी लड़कियों के परिजन से मिलने आज यहाँ
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहुचे यहाँ आकर राहुल गांधी उस जगह का निरक्षण किया जहां पर ये ह्त्या कांड हुया था साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लड़कियों के परिजनों से मुलाक़ात की और कहा की ‘मैंने परिवार से बात की है और दोनों लडकियों के पिता ने मुझसे कहा है कि क्षतिपूर्ति से उनका कुछ नहीं होने वाला है. हमारी जो बच्चियां है उनकी इज्जत है, वह पैसे से वापस नहीं मिलेगी. उनका (दोनों लडकियों के पिता) का कहना है कि वह न्याय चाहते हैं.’’ कांग्रेस नेता ने कहा ‘‘परिजन ने यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस उनको न्याय नहीं दे सकती है. इस घटना में यहां के लोग भी शामिल हैं. मैं इस बात से सहमत हूं कि महिला की इज्जत की कोई कीमत नहीं होती हैं , यहां पर न्याय की जरुरत है. मैं सीबीआई जांच की उनकी मांग से सहमत हूं.’’ उन्होंने कहा ‘‘सीबीआई जांच से भी ज्यादा जरुरी यह है कि न्याय मिलना चाहिये, इस पूरे घटना कर्म की मायावती पहले ही सी बी आई जांच की मांग कर चुकी हैं !

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रेस बात करते हुयें आगे कहा की  जिन्होंने यह गलत काम किया है उन्हें पता लगना चाहिये कि हिन्दुस्तान में ऐसा काम नहीं किया जा सकता ! कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने  करीब 20  मिनट बात  करने के बाद वह उस बाग के पेड के पास भी गये जिस पर बुधवार को दोनों लडकियों के शव फांसी पर लटकते पाये गये थे. राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शोभा ओझा और पार्टी प्रान्तीय अध्यक्ष निर्मल खत्री भी थे ! कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इस डरे से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ता पूरी तय्यारी करते नज़र आये !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here