राज्य के थोक मूल्य सूचकांक में वृद्घि

0
29
images (1)आई एन वी सी,
जयपुर,
माह जनवरी 2014 में राज्य का सामान्य थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000़त्र्100) पर 262.51 रहा है जबकि दिसम्बर, 2013 में यह 260.23 था। इस सूचकांक में गत माह की तुलना में 0.88 प्रतिशत की वृद्घि हुई है।
 
आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग के निदेशक ने बताया कि राज्य के थोक मूल्य सूचकांक में वृद्घि का कारण प्राथमिक वस्तु समूह के सूचकांक में 0.48 प्रतिशत, ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह के सूचकांक में 0.56 प्रतिशत व विनिर्मित उत्पाद समूह के सूचकांक में 1.39 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज होना रहा है।
 
उन्होंने बताया कि जनवरी, 2013 की तुलना में जनवरी, 2014 के सामान्य थोक मूल्य सूचकांक में 3.30 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज हुई है। इसका प्रमुख कारण आलोच्य माह में प्राथमिक वस्तु समूह के सूचकांक में 0.79 प्रतिशत व ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह के सूचकांक में 17.19 प्रतिशत की वृद्घि होना है। जबकि विनिर्मित उत्पाद समूह के सूचकांक में 1.09 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here