राज्यपाल राम नरेश यादव द्वारा राष्ट्रपति को अपनी पुस्तक “हमारा गर्व-हमारा राष्ट्रीय ध्वज” भेंट

0
28

राम नरेश यादवआई एन वी सी,
दिल्ली,
राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी को स्वयं द्वारा लिखित पुस्तक ‘हमारा गर्व- हमारा राष्ट्रीय ध्वज’ भेंट की। राष्ट्रपति डॉ. मुखर्जी ने पुस्तक के प्रकाशन के लिए राज्यपाल श्री यादव को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पुस्तक देश के लिए ऐतिहासिक और बहुमूल्य धरोहर सिद्ध होगी तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में फैली भ्रांतियाँ दूर करने और युवाओं में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और आदर की भावना जागृत करने में सार्थक सिद्ध होगी।

राज्यपाल श्री यादव ने राष्ट्रपति डॉ. मुखर्जी को बताया कि कई समारोह और कार्यक्रमों में उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज और संविधान के बारे में जानकारियाँ प्राप्त कीं परन्तु किसी से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। साथ ही देश में राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना को लेकर भ्रामक स्थिति उत्पन्न होने के कारण भारतीय संविधान और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में सही तथ्य और जानकारी युवाओं तक पहुँचाने की बात मन में आई। उसी का परिणाम यह पुस्तक है तथा भ्रम को दूर करने के लिए यह छोटा-सा प्रयास है। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस पुस्तक से छात्र-छात्राओं और युवकों को राष्ट्रीय ध्वज के संबंध में ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here