राजेश सिंगला बराड़ा महोत्सव 2014’ के अध्यक्ष मनोनीत

0
38

Rajesh Singlaआई एन वी सी ,

अंबाला
चार बार लिम्का रिकॉर्ड प्राप्त करने वाला देश का अकेला रामलीला क्लब बराड़ा एक बार फिर दशहरे के मौके पर पांच दिवसीय बराड़ा महोत्सव 2014 का आयोजन करने जा रहा है। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष राणा तेजिंद्र सिंह चौहान ने इस संबंध में बताया कि  बराड़ा महोत्सव 2014 के सफल एवं सुचारू आयोजन हेतु एक आयोजन समिति का गठन किया गया है। बराड़ा महोत्सव 2014 की इस आयोजन समिति का अध्यक्ष बराड़ा के प्रमुख समाजसेवी राजेश सिंगला को मनोनीत किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश सिंगला ने बताया कि बराड़ा महोत्सव 2014  आयोजित करने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कार्यक्रम के अनुसार 27 सितंबर 2014 को रावण का विशाल पुतला  विशेष क्रेनों द्वारा खड़ा कर दिया जाएगा। उसके पश्चात 29  सितंबर से 2 अक्तूबर तक रावण के इस विशाल पुतले की पृष्ठभूमि में प्रतिदिन मनोरंजनपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रतिदिन शाम 6 बजे से शुरु होने वाले इन कार्यक्रमों में सर्वप्रथम 29  सितंबर को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें अरूण जेमिनी,महेंद्र अजनबी,वेदप्रकाश वेद,शंभू शिखर,अशोक झंझटी,सज्जाद झंझट व पदम अलबेला जैसे कई ख्याति प्राप्त हास्य कवि अपने हास्य-व्यंग्य प्रस्तुत करेंगे। हास्य कवि सम्मेलन के आयोजन में क्लब के साथ हरियाणा साहित्य अकादमी सहप्रायोजक होगी। 30 सितंबर को जाने-माने पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल लाईव शो प्रस्तुत करेंगे। 1अक्तूबर की शाम प्रसिद्ध सूफी गायक मगहर अली के नाम की होगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय का उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र,पटियाला, बराड़ा महोत्सव का सहप्रायोजक होगा। जबकि 2 अक्तूबर की शाम को देश के मशहूर कव्वाल तसलीम आरिफ और साथी कव्वाली तथा भजन आदि  अपनी मनमोहक आवाज़ व आकर्षक अंदाज़ में पेश करेंगे। उक्त समस्त कार्यक्रम बराड़ा महोत्सव 2014 के दौरान प्रतिदिन सायंकाल 6 बजे से  प्रारंभ होंगे।

राजेश सिंगला ने बताया कि विजयदशमी के दिन अर्थात् 3 अक्तूबर को एक बार फिर दुनिया का सबसे ऊंचा रावण का पुतला अग्रि की भेंट किया जाएगा। इस अवसर पर शानदार आतिशबाज़ी का भी प्रदर्शन होगा। विश्व केे सबसे ऊंचे रावण के इस विशाल पुतले को समाज में व्याप्त तमाम बुराईयों व कुरीतियों का प्रतीक मानकर उसका दहन किया जाता है। रावण का यह विशाल पुतला सांप्रदायिकता, जातिवाद, दहेजप्रथा, कन्या भ्रुण हत्या, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, मंहगाई, रिश्वतखोरी, अशिक्षा, असमानता, जनसंख्या वृद्धि, मिलावटखोरी जैसी तमाम सामाजिक बुराईयों का प्रतीक है। सिंगला ने लोगों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर बराड़ा महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here