यह टर्मिनल पश्चिम एशिया में हमारे पड़ोसियों के साथ प्रगाढ़ रिश्‍ते बनाने का प्रतीक बनेगा : प्रधानमंत्री

0
31

जे . प्रकाश ,,
आई. एन. वी. सी ,,
कोच्‍ची,,

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कोच्‍ची के वल्‍लारपड़म में अंतरराष्‍ट्रीय कंटेनर ट्रांस-शिपमेंट टर्मिनल, राष्‍ट्र को आज समर्पित किया। उन्‍होंने कहा कि यह संकेत है कि कैसे सार्वजनिक- निजी भागीदारी सार्वजनिक संपत्ति के निर्माण में अपना योगदान दे सकती है। उन्‍होंने कहा कि यह टर्मिनल पश्चिम एशिया में हमारे पड़ोसियों खासकर संयुक्‍त अरब अमीरात के साथ प्रगाढ़ रिश्‍ते बनाने का भी एक प्रतीक बनेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि टर्मिनल का निर्माण कोच्‍ची को आर्थिक तथा लॉजिस्टिकल केन्‍द्र बनाने की राह में महत्‍पूर्ण कदम है। परियोजना क्षेत्र को विशेष आर्थिक क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। वल्‍लारपड़म को राष्‍ट्रीय राजमार्ग 47 तथा 17 के साथ जोड़ने के लिए लिंक रोड का निर्माण भी कर दिया गया है।

डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि हमें अंतर्देशीय जलमार्ग जैसे सक्षम ईंधन, पर्यावरण के अनुरूप तथा सुरक्षित यातायात के माध्‍यम को बढ़ाने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस टर्मिनल के निर्माण से हमारे निर्यातक मेनलाइन कंटेनर जहाजों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं । उन्‍होंने कहा कि वल्‍लारपड़म में अंतरराष्‍ट्रीय कंटेनर ट्रांस-शिपमेंट टर्मिनल हमारे देश के लॉ‍जिस्टिक आधार के विकास में मील का पत्‍थर है।

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh addressing at the commissioning of International Container Trans-shipment Terminal, at Vallarpadam, in Kochi, Kerala on February 11, 2011. 	The Defence Minister, Shri A. K. Antony, the Union Minister for Overseas Indian Affairs and Civil Aviation, Shri Vayalar Ravi, the Chief Minister of Kerala, Shri V.S. Achuthanandan, the Minister of State (Independent Charge) for Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Professor K.V. Thomas and other dignitaries are also seen.
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh addressing at the commissioning of International Container Trans-shipment Terminal, at Vallarpadam, in Kochi, Kerala on February 11, 2011. The Defence Minister, Shri A. K. Antony, the Union Minister for Overseas Indian Affairs and Civil Aviation, Shri Vayalar Ravi, the Chief Minister of Kerala, Shri V.S. Achuthanandan, the Minister of State (Independent Charge) for Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Professor K.V. Thomas and other dignitaries are also seen.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here