मौनी अमावस्या स्नान – स्वास्थ्य विभाग के नजर में होंगे सभी श्रद्धालु

0
15

-महत्वपूर्ण स्थानों पर 108 से भी ली जायेगी सहायता
-सभी रेलवे स्टेशनों पर तैनात रहेगी एंबुलेंस

प्रवीण राय,प्रवीण राय,
आई एन वी सी ,

इलाहाबाद,
मौनी अमावस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सतर्कता दिखाते हुए पश्चिमी व पूर्वी अस्पतालों की 26 एंबुलेंस के साथ ही शहर में श्रद्धालुओं की भीड़-भाड़ वाले स्थान पर प्रदेश सरकार की तीन 108 एंबुलेंस सेवा को भी लगाने का दावा किया है जो स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त सतर्कता होगी। एंबुलेंस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेले में 12 फर्स्ट एड पोस्ट (एफएपी) भी लगाए गये हैं जो समय-समय पर श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य लाभ पहुंचायेंगे। स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम या पश्चिमी अस्पताल  से मिली जानकारी के अनुसार मेले में 14 प्वाइंटर बनाए जाएंगे जहां एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम उपस्थित रहेगी। मुख्य प्वांइटर एक, दो, 4 व 5 नंबर पुल के पास बनाएंजाएंगे 2 नंबर पर हास्पिटल होने के कारण कोई सेंटर नहीं बनाया जायेगा। इसके साथ ही साथ मेडिकल टीम संगम नोज, वीाआईपी घाट, अरैल घाट, सीएमओ शिविर, मुख्य स्वास्थ्य भंडार, जंक्शन के साथ ही रामबाग, प्रयाग व दारागंज स्टेशन के पास तैनात रहेंगी। सामान्य रोग चिकित्सालय (पश्चिमी) के अधीक्षक डा. शक्ति बासु ने बताया कि  पश्चिमी अस्पताल में कुल 25 डाक्टरों की तैनाती है। सरकारी एंबुलेंस के साथ ही प्रशासन द्वारा वेली, काल्विन व अन्य प्राइवेट हास्पिटलों की एंबुलेंस को भी मेले में लगाने की बात कही गयी है।

वर्जन

सभी रेलवे स्टेशनों के अधीक्षकों को रेलवे स्टेशन पर विभाग की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था करने को पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए कुछ स्थानों पर मेले की एंबुलेंस व 108 का प्रयोग भी करेगा।

पद्माकर सिंह  (मुख्य चिकित्साधिकारी)

यदि पूरा स्टाफ अपना काम सही तरीके से करेगा तो हम मेले को सकुशल संपन्न कराने में सफल होंगे।
अरूण श्रीवास्तव ( मेला सब चार्ज-स्वास्थ्य)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here