मोबाइल जैमर से पकडे जायेंगे नकलची बंदर

0
32
download (1)आई एन वी सी,
शिमला,
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव श्री बी.सी. बडालिया ने आज यहां कहा कि लिखित परीक्षाओं में अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से नकल की संभावनाओं को समाप्त करने के लिए आयोग ने आज परीक्षा सभागारों में मोबाइल जैमर स्थापित किए हैं ताकि इन उपकरणों की क्षमता की जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि जैमर हिमाचल प्रदेश इलैक्ट्रोनिक विकास निगम के माध्यम से खरीदे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सितम्बर, 2013 में संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा-2013 की लिखित परीक्षा के दौरान 34 उम्मीदवारों को नकल करते पकड़े जाने के पश्चात् आयोग के अध्यक्ष श्री के.एस. तोमर द्वारा मोबाइल जैमर स्थापित करने की घोषणा की थी। श्री तोमर ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रथम अक्तूबर, 2013 को बैठक आयोजित कर मोबाइल जैमर प्रयोगात्मक तौर पर स्थापित करने का निर्णय लिया। परिणामस्वरूप आयोग ने परीक्षा हाॅलों के परिसर में जनवरी, 2014 में विशेषतः मोबाइल जैमर स्थापित किए। आयोग ने हिमाचल प्रदेश सरकार से इस संदर्भ में मामला उठाया और नकल को रोकने के लिए मोबाइल जैमर की स्थापित करने की मांग की जिसे हिमाचल सरकार ने सैद्वांतिक तौर पर स्वीकार किया। इस प्रकार आयोग ने हिमाचल सरकार को थोड़े से समय में ही मोबाइल जैमर को खरीदने के लिए पर्याप्त बजट प्रदान करने की मांग की ताकि इनकी स्थापना से परीक्षा केन्द्रों में नकल को रोका जाए। आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं मेन की परीक्षाओं से पूर्व आयोग ने मोबाइल जैमर खरीदने का निर्णय लिया। उम्मीदवार उच्च तकनीक से नकल न कर सके और परीक्षा को निष्पक्ष रूप से लिया जाए इस लिए मोबाइल जैमर स्थापित करने का निर्णय लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here