मोदी बीजेपी संसदीय दल के नेता चुने गये , मिलेंगे राष्ट्रपति से ,करेंगे सरकार का दावा पेश

0
31
आई एन वी सी ,दिल्ली ,भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक ,संसदीय दल की बैठक पार्लियामेंट के सेंट्रल हाल, नरेदर मोदी को  बीजेपी संसदीय दल के नेता चुना ,मुरलीमनोहर जोशी, वेेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, करिया मुंडा, अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी , राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीआई एन वी सी ,
दिल्ली ,

भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक पार्लियामेंट के सेंट्रल हाल में हुयी जहां पर सर्व संमती से नरेदर मोदी को  बीजेपी संसदीय दल के नेता चुन लिए गया , बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका मुरलीमनोहर जोशी, वेेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, करिया मुंडा, अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी ने अनुमोदन किया, जिसके बाद मोदी बीजेपी संसदीय दल के नेता चुन लिए गए।अब इस मीटिंग के बाद राजग का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज अपराह्न राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेगा. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपराह्न 3 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति से मिलेंगे. सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने से पहले यह उनका पहला औपचारिक कदम होगा. मोदी के मंत्रिमंडल के लिए राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, मुरली मनोहर जोशी और वेंकैया नायडू सहित कई लोगों के नाम पर चर्चा हो रही है.  इनके अलावा भाजपा के गठबंधन सहयोगियों शिवसेना, तेदेपा, अकाली दल, लोजपा आदि के सांसदों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है, भाजपा अध्यक्ष और इस चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी ने नरेदर मोदी की भूरी बुरी तारीफ़ की ,इससे पहले अडवानी ने  पार्लियामेंट के सेंट्रल हाल इतिहास बताया !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here