मोदी पहुचे भागवत की शरण में -आगे की रणनीती पर हुयी चर्चा

0
33

आई एन वी सी ,दिल्ली , प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, लोकसभा चुनाव का प्रचार समाप्त ,नरेदर मोदीआई एन वी सी ,
दिल्ली ,
प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव का प्रचार समाप्त होते ही शनिवार रात संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से भी मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया , नरेंद्र मोदी ने पिछले कई महीने से पूरे देश में ताबड़तोड़ कुल 5800 कार्यक्रम किये , 3 लाख किलोमीटर से ज़्यादा यात्रा की , भारतवर्ष में 440 कार्यक्रम और रैलियां संबोधित की हैं ,

चुनाव प्रचार से आराम मिलते ही नरेदर मोदी आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लियें रएसएस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की, मुख्यालय में बैठक के दौरान मोदी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को चुनाव में मिले भारी जनसमर्थन व राज्यों से मिल रही जमीनी रिपोर्ट की जानकारी दी और साथ ही सरकार बनाने की पूरी तरहा आश्वास्त किया  दो घंटे करीब  चली इस बैठक के दौरान चुनाव परिणाम के बाद नई सरकार कि रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में मोहन भागवत समेत भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी, दत्तात्रेय होसबोले व कृष्ण गोपाल जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद थे , जिन्होंने मोदी की आशीर्वाद दिया और आगे भी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here